Shark Tank India: शो में Anupam Mittal बन गए शिकंजी वाले, सारे शार्क्स को खुद बनाकर पिलाई ये ड्रिंक
रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला सीजन खत्म हो गया है. शो के फिनाले एपिसोड में शार्क अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) शिकंजी वाले नजर गए और उन्होंने सभी के लिए शिकंजी बनाई.
![Shark Tank India: शो में Anupam Mittal बन गए शिकंजी वाले, सारे शार्क्स को खुद बनाकर पिलाई ये ड्रिंक Shark Tank India anupam mittal become shikanji wala in the show make shikanji for other sharks Shark Tank India: शो में Anupam Mittal बन गए शिकंजी वाले, सारे शार्क्स को खुद बनाकर पिलाई ये ड्रिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/e0c99d3841d5f05bbc18fd527cddfcaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shark Tank: नॉन फिक्शन शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का फिनाले हो गया है. शुक्रवार को इस शो का फिनाले हो गया है. दिसंबर 2021 में शुरू हुए इस शो में उभरते हुए एंटरप्रेन्योर्स को उनके आइडिया सुनने और पसंद आने के बाद फंडिंग दी जाती है. शो के पहले सीजन में सात शार्क्स नजर आए हैं. जो युवाओं के स्टार्ट-अप में इन्वेस्ट करते हुए नजर आए. फिनाले एपिसोड काफी शानदार रहा. इस एपिसोड में कई लोगों को फंडिंग मिल गई तो कई को खाली हाथ घर जाना पड़ा. आखिरी एपिसोड में मोदी नगर के फेमस जैन शिकंजी के अनुभव जैन आए. जिन्होंने शार्क्स को अपनी प्रिसेंटेशन से इंप्रेस कर लिया. साथ ही अनुपम मित्तल ने सभी के लिए शिकंजी भी बनाई.
शो में आए अनुभव जै (Anubhav Jain)न ने बताया कि कैसे जैन शिकंजी की शुरुआत हुई है. 1957 में जैन शिकंजी की शुरुआत हुई थी. 64 साल पहले जैन शिकंजी की शुरुआत मोदी नगर से हुई थी और अब इसकी नॉर्थ इंडिया में कई ब्रांच हैं. जैन शिकंजी के मसाले की वजह से ये सभी से अलग है. अनुभव ने बताया कि जैन शिकंजी का मसाला किस चीज से बना होता है. हालांकि उन्होंने पूरे मसाले नहीं बताए.
अनुपम मित्तल ने बनाई शिकंजी
जैन शिकंजी असली और नकली की बहस के बीच अनुभव और अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने मिलकर सभी के लिए शिकंजी बनाई और सभी को सर्व भी की. अनुपम को शिकंजी बनाता देख सभी शार्क्स ने उनकी टांग खिंचाई भी की. उसके बाद अनुपम ने ही सभी को शिकंजी सर्व की.
शॉर्क्स ने की तारीफ
शिकंजी पीने के बाद सारे शार्क्स ने उसकी तारीफ की. वहीं अमन को अपने पुराने दिन याद आ गए. उन्होंने शिकंजी पीने के बाद कहा कि पुराने दिन याद आ गए मेरठ के.
मिली ये डील
अनुभव जैन को अश्नीर ग्रोवर, नमिता, गजल और विनीता ने मिलकर की डील दी. उन्होंने 40 लाख पर 30 प्रतिशत इक्यूटी मांगी. अनुभव ने ये डील एक्सेप्ट कर ली और अब ये चारों मिलकर अनुभव जैन की कंपनी को आगे लेकर जाएंगे.
Name The Star: मां के आंचल में छुपी ये लाडली बच्ची अब दुल्हनियां बनने वाली है- पहचाना क्या?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)