Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जब भी आता है, चर्चाओं में रहता है. इसका 14वां सीजन भी हेडलाइंस में छाया हुआ है. अभी तक इस सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन पाया है, लेकिन कई कंटेस्टेंट मोटी रकम लेकर अपने घर गए हैं. शो के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सभी कंटेस्टेंट्स से जनरल नॉलेज के बारे में पूछते नजर आते हैं. हाल ही में, बिग बी ने एक कंटेस्टेंट से boat कंपनी से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसको लेकर शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने रिएक्शन दिया है.
boAt एक इंडियन बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जहां हेडफोन्स, ट्रेवल चार्जर्स, इयरफोन्स, केबल्स वगैरह मिलते हैं. ये कंपनी साल 2013 में शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता (Shark Tank India Judge Aman Gupta) और समीर अशोक मेहता (Sameer Ashok Mehta) के द्वारा शुरू की गई थी. हालांकि, ये ब्रांड 2015 में बना था. boAt आज के समय में दुनिया के सबसे अच्छे हेडफोन्स के लिए जाना जाता है.
केबीसी 14 में बोट से जुड़ा सवाल
हाल ही में, शो में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया था कि, अमन गुप्ता और समीर मेहता द्वारा सह-स्थापित कंपनी बोट (boAt) इनमें से कौन सा प्रोडक्ट बेचती है?- A. नावें, B. अलमारी, C. हेडफ़ोन, या D. कारें. इसका सही जवाब... हेडफोन है.
केबीसी 14 में कंपनी के सवाल पर खुश हुए अमन गुप्ता
इस सवाल के पूछे जाने पर अमन गुप्ता काफी खुश हो जाते हैं. उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. इस सवाल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए अमन गुप्ता ने कैप्शन में लिखा है, “आज खुश तो boAt होगे तुम.. उद्यमियों और स्टार्टअप्स को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के रूप में देखकर गर्व होता है. उद्यमियों और स्टार्टअप्स को जनरल नॉलेज के सवालों के रूप में देखकर गर्व महसूस होता है.” अमन गुप्ता के इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
KBC 14: एक करोड़ का जवाब देने से चूके दिल्ली के आयुष गर्ग, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब