Ashneer Grover On Work With Salman Khan: ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के पहले सीजन के जज के रूप में पॉपुलर हुए बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. एक बार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने अश्नीर ग्रोवर के साथ फोटो क्लिक कराने से मना कर दिया था. अब अश्नीर ने उस मोमेंट को याद किया है और सलमान को ‘स्मार्ट’ बताया है.
सलमान खान पर भड़क गए थे अश्नीर ग्रोवर
अश्नीर ग्रोवर ने वगैरह वगैरह पॉडकास्ट में बताया कि कुछ साल पहले सलमान ‘भारत पे’ के स्पॉन्सर थे. उन्होंने सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा, “उसको (सलमान खान) हमने स्पॉन्सर रखा था. उसके शूट के लिए और कंपनी के बारे में ब्रीफ करने के लिए मिला था. तीन घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया फोटो नहीं खिंचवानी है, सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं. मैंने बोला नहीं खिचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू, ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई.”
अश्नीर को बाद में हुआ इस बात का एहसास
अश्नीर ग्रोवर ने बताया कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि सलमान खान बहुत स्मार्ट हैं. उन्हें कहा, “बंदा स्मार्ट है. लोगों को लगता है कि हवा में है, लेकिन बंदा सच में स्मार्ट है. उसको बिजनेस समझ आती है, उसको ब्रांडिंग समझ आती है, उसको अपनी इमेज क्लियर है. जब हम ऐड बना रहे थे, उसने क्लियर बोल दिया था कि मुझे ‘जीवन से बड़ा’ दिखाना, क्योंकि मैंने ट्यूबलाइट पिक्चर बनाई थी, वो पिट गई थी, क्योंकि उसमें मुझे मंदबुद्धि दिखाया गया था. मुझे लगा सही बंदा है.”
अश्नीर ग्रोवर ने एक इवेंट में बताया था कि सलमान खान ने अश्नीर ग्रोवर की कंपनी के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनने के लिए 7.5 करोड़ रुपये की डिमांड की थी, लेकिन बाद में वह 4.5 करोड़ रुपये में मान गए थे. बता दें कि, अश्नीर ग्रोवर ने हाल ही में अपनी एक बुक लॉन्च की है, जिसका नाम ‘दोगलापन’ है.