Shark Tank: शार्क टैंक जजेस का सच सामने आने के बाद अमन गुप्ता को हो गया घमंड? बीच शो में अनुपम को दिखाया नीचा
Shark Tank Judges: टीवी शो 'शार्क टैंक' का हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल आपस में बहस कर रहे हैं.
Shark Tank India Judges: 'शार्क टैंक' का जबसे प्रीमियर हुआ है, तभी से वो खबरों में हैं. इस शो के जज हर साल भावी आंत्रपन्योर की मदद करते हैं ताकि वो अपना बिजनेस बढ़ा सकें. इस शो में कई स्टार्टअप कंपनियों के मालिक आते हैं और अपने बिजनेस और उससे होने वाले मुनाफे के बारे में इन जजेस को बताता हैं. जिन्हें भी इन स्टार्टअप कंपनियों के मालिक का ऑफर पसंद आता है, वो उनकी कंपनी में इनवेस्ट करने का ऑफर देते हैं. पिछले साल भी ये शो काफी हिट रहा और इस बार भी इस शो ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. लेकिन इस बीच एक आर्टिकल ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है.
शार्क टैंक के जज घाटे में
आंत्रप्रेन्योर और मार्केटर अंकित उत्तम ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में शार्क टैंक के पहले और दूसरे सीजन दोनों का विशलेषण किया है. साथ ही जजों के मुनाफे और नुकसान को भी एनलाइज किया है. विनीता सिंह की शुगर कॉस्टमेटिक SUGAR Cosmetics को वित्त वर्ष 2022 में 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2021 के दौरान इन्हें 21.1 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.
गजल अलघ की मामाअर्थ ने पहली बार वित्त वर्ष 2022 के लिए 14.44 करोड़ रुपये का प्रोफिट कमाया था. वित्त वर्ष 2021 में इन्हें 1,332 का घाटा हुआ था. ऐसे ही वित्त वर्ष 2020 के दौरान 428 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान मामाअर्थ ने 4 करोड़ का कुल प्रोफिट दर्ज की है. हैरान करने वाली बात है अधिकतम मुनाफा सिर्फ 14.44 करोड़ रुपये की प्रोफिट के बाद कंपनी 24000 करोड़ रुपये के वैल्यूवेशन पर IPO लाने जा रही है.
सिर्फ अमन कमा रहे प्रोफिट
अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के अलावा Makaan .com, Mauj Mobile के भी मालिक हैं. शादी डॉट कॉम को छोड़कर इनका कोई भी बिजनेस पैसा नहीं बना पा रहा है. शादी डॉट कॉम की वित्तीय स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि फ्यूचर में इसका IPO आ सकता है. पीयूष बंसल की लेंसकार्ट को भारी नुकसान हुआ है. FY22 में इसने 102.3 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है. सबसे हैरान करने वाली बात नमिता थापर पर बताई गई है. नमिता थापर एमक्योर फार्मा की फाउंडर नहीं हैं. उनके पिता ने इस कंपनी को शुरू किया था और अभी भी वे ही इस कंपनी के CEO हैं. सीजन-2 में जज बने अमित जैन की CarDekho को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 246.5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. अमन गुप्ता की बोट की इकलौती ऐसी कंपनी है, जिसने मुनाफा दर्ज की किया है.
View this post on Instagram
क्या अमन को हो गया घमंड
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमन गुप्ता लगता है सातवें आसमान पर हैं और उनकी ये खुशी साफ नजर आ रही है. हाल ही में, 'शार्क टैंक' का एक प्रोमो सामने आया, जिसमें वो खुद को अमेजन और फ्लिपकार्ट का राजा बता रहे हैं लेकिन अनुपम मित्तल के चेहरे से साफ झलक रहा है कि अमन गुप्ता की बात से जरा भी खुश नहीं हैं. दोनों एक-दूसरे की बात काटते नजर आ रहे हैं. इन दोनों को ऐसे लड़ता देख नमिता थापर भी हैरान रह जाती हैं.
यह भी पढ़ें- क्या 44 साल की उम्र में प्रेग्नेंट है राखी सावंत? सवाल सुनकर एक्ट्रेस की हुई ऐसी हालत