Shark Tank India 2: ‘आइडिया होता तो लाइफ में कुछ और भी करता’, अमित जैन ने अनुपम मित्तल को दिया ताना, मिला तगड़ा जवाब
Shark Tank India Season 2: टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक डील को हासिल करने के चलते अमित जैन और अनुपम मित्तल में तू-तू मैं-मैं हो गई. इस दौरान अमित ने अनुपम को ताना भी दे दिया.
![Shark Tank India 2: ‘आइडिया होता तो लाइफ में कुछ और भी करता’, अमित जैन ने अनुपम मित्तल को दिया ताना, मिला तगड़ा जवाब Shark Tank India Season 2 Amit Jain Taunted Anupam Mittal Says he did invest only Shark Tank India 2: ‘आइडिया होता तो लाइफ में कुछ और भी करता’, अमित जैन ने अनुपम मित्तल को दिया ताना, मिला तगड़ा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/5db672a83313120b5fa701092535be7e1674526150907454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shark Tank India Season 2: टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. शो के जज पैनल में बैठे सभी बिजनेसमैन नए एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं और उनकी कंपनियों में इनवेस्ट कर रहे हैं. इस बीच शो में जजेस के बीच कई बार तीखी बहस भी देखने को मिलती है. इशारों-इशारों में कई बार जजेस एक-दूसरे को ताने मारते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में, कुछ ऐसा ही हुआ.
‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India 2) के लेटेस्ट एपिसोड में जजेस को ऑफर देने कॉफी और स्नैक ब्रांड ‘VS Mani & Co’ के फाउंडर्स आए. खास बात ये थी कि, अनुपम पहले से ही इस कंपनी के इनवेस्टर थे. उन्होंने खुलासा किया कि वह इस कंपनी के इनवेस्टर हैं, लेकिन पहले कभी उनसे मिले नहीं हैं. अमित जैन मजाक में उन्हें कहते हैं, “मतलब आप सिर्फ इनवेस्ट करते हो, मिलते नहीं हो.” सभी हंसने लगते हैं. इसके बाद अनुपम मित्तल खुद को ‘नंबर 1’ शार्क कहकर वहां से चले जाते हैं. उनके जाने के बाद अमित जैन कहते हैं कि अब सभी को बात करने का मौका मिलेगा.
एक ब्रांड पर आपसे में भिड़े शार्क्स की 2 टीम
बात यहीं नहीं रुकती है. आखिर में एक और एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए उनके बीच जंग छिड़ जाती है. शो में वह अपनी एंड-टू-एंड वाटर सेनिटेशन और एसेट मैनेजमेंट कंपनी के लिए जजेस के सामने 90 लाख रुपये के लिए 2 प्रतिशत इक्विटी का ऑफर देते हैं. ‘बोट’ के फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) इस डील से बाहर हो जाते हैं. अमित जैन (Amit Jain) नमिता थापर से मिलकर 52 लाख रुपये के लिए 2 प्रतिशत इक्विटी और 10 प्रतिशत इंट्रेस्ट के साथ 32 लाख रुपये देने का ऑफर दिया.
अमित जैन ने अनुपम मित्तल को दिया ताना
अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने भी मिलकर 90 लाख रुपये में 3.35 प्रतिशत इक्विटी के साथ डिमांड की. दोनों टीम की ओर से डील हासिल करने के लिए कॉम्पटीशन छिड़ गई. अमित ने एंटरप्रेन्योर्स से कहा कि उनकी फाइनेंस कंपनी है तो वह फाइनेंस वगैरह में मदद कर सकते हैं. अनुपम कहते हैं, “हम लोग रहेंगे नहीं तो आइडिया कौन देगा ये फाइनिंग की?” अमित जैन उन्हें ताने मारते हुए कहते हैं, “अनुपम के पास कोई आइडिया होता तो कुछ और भी करता ना ये लाइफ में. मैं 4 कंपनियां बना चुका हूं, इन्होंने केवल इन्वेस्ट किया है, अपनी कंपनी से मिलते भी नहीं ये लोग.” इसके बाद अनुपम जवाब देते हैं, “जिनको कोई नहीं जानता ना, उसे छाती ठोककर बोलनी पड़ती है ‘मैंने 4 कंपनी बनाई है’.”
आखिर में अनुपम और पीयूष 90 लाख रुपये में 3 प्रतिशत इक्विटी के साथ फाउंडर्स के साथ डील पक्की करते हैं.
यह भी पढ़ें- एलर्जी से ऐसी हो गई है Uorfi Javed की हालत, सूजा चेहरा देख लोगों ने बुलाया दूसरी राखी सावंत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)