Shark Tank India Season 2 Promo: बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में कई बार ऐसे एंटरप्रेन्योर्स आ जाते हैं, जिनके बिजनेस आइडिया और प्लान इतने जबरदस्त होते हैं कि सभी शार्क्स उन्हें ऑफर देने के लिए बेताब हो जाते हैं. कई बार सभी शार्क्स मिलकर एक पिचर के बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए राजी हो जाते हैं और कई बार उन्हें अकेले इनवेस्ट करने में दिलचस्पी होती है. इसके चलते उनके बीच कभी-कभी तू-तू मैं-मैं भी हो जाती है. लेटेस्ट प्रोमो में बात इससे ज्यादा बढ़ती दिखाई दी.
‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) के अपकमिंग एपिसोड में एक एंटरप्रेन्योर के बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए सभी शार्क्स के बीच होड़ लग गई. सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर आए लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि एक ब्रांड में इनवेस्ट करने के लिए सभी शार्क्स पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और अमन गुप्ता आपस में भिड़ गए. किसी ने किसी को विलेन कहा, कोई इसे डर्टी गेम कहता दिख, वहीं नमिता ने अनुपम के इगो पर कमेंट किया.
प्रॉफिटेबल बिजनेस पर अटकी सभी शार्क्स की नजर
शो के अपकमिंग एपिसोड में एक महिला अपना इंटीरियर बिजनेस ‘Nestroots’ के लिए पिच करने आईं. फीमेल एंटरप्रेन्योर ने बताया कि उनके ब्रांड के जरिए अभी तक 1 लाख घरों में किचन, डाइनिंग, फर्निशिंग से रिलेटेड इंटीरियर हो चुके हैं. प्रॉफिट पूछे जाने पर एंटरप्रेन्योर ने कहा कि उन्हें अभी तक 16 से 19 प्रतिशत के बीच प्रॉफिट मिला, जिसे सुन सभी शार्क्स उनके बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए राजी हो जाते हैं. विनीता ने अनुपम मित्तल के साथ मिलकर उन्हें 65 लाख रुपये के लिए 4 प्रतिशत की इक्विटी का ऑफर दिया.
एक पिच के लिए आपस में भिड़े शार्क्स
अमन गुप्ता ने कहा कि कभी तो उन्हें भी ऐड कर लिया करो. इसके बाद अनुपम कहते हैं कि वह वेल्यू ऐड नहीं करते हैं, सिर्फ हीरोगिरी दिखाते हैं. अमन ताने मारते हुए कहते हैं, “हीरो तो हीरो रहेगा और विलेन तो विलेन रहेगा.” इसके बाद अमन 65 लाख रुपये के लिए 5 पर्सेंट की इक्विटी का ऑफर देते हैं. वह अनुपम को छोड़ सिर्फ विनीता को अपने साथ पार्टनरशिप में आने के लिए कहते हैं. अनुपम ने इसे बेमतलब बताया. बीच में पीयूष गोयल की एंट्री होती है और वह गेम चेंज करते हुए 65 लाख रुपये के लिए 1 पर्सेंट की इक्विटी की डिमांड करते हैं. अनुपम इसे डर्टी गेम बताते हैं. नमिता थापर कहती हैं कि वह इससे असहमत हैं. अनुपम टोकते हैं कि वह जो भी सोचे उससे उन्हें कोई मतलब नहीं. नमिता उठकर जाने लगती हैं और अनुपम को अपना इगो साइड करने के लिए कहती हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि किस शार्क्स को ये डील मिलती है.
यह भी पढ़ें- जब ब्रेकअप से टूट गई थीं Ratan Raajputh, अब छलका दर्द, बोलीं- ‘उबरने में 9 साल लगे’