Shark Tank India Season 2: टीवी का पॉपुलर शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. आए दिन नए एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आए रहे हैं और सिर्फ जजेस को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को अपने टैलेंट से हैरान कर रहे हैं. हालिया एपिसोड में दो भाई अपनी मां के साथ अपना बिजनेस आइडिया लेकर आए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस बीच पीयूष बंसल (Peyush Bansal) मोमो और मोदक में फर्क नहीं कर पाए.


मोदक-मोमो में फर्क भूले पीयूष


दरअसल, दो भाई और उनकी मां ने अपने स्नैक फूड ब्रांड ‘पाटिल काकी’ (Patil Kaki) के लिए पिच करने ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India 2) में आए. उनका ब्रांड होम स्टाइल स्नैक्स फूड प्रोवाइड कराते हैं. सभी शार्क ने उनके स्नैक्स भी टेस्ट किए. इस दौरान पीयूष बंसल कंफ्यूज मोमो और मोदक में कंफ्यूज हो गए. उनकी प्लेट में मोदक था, जिसे उन्होंने मोमो समझ लिया था. बाद में विनीता ने उन्हें बताया कि ये मोदक है और इसे चावल के आटे से बनाया जाता है.


स्नैक के बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए आगे आए शार्क्स


21 साल के एंटरप्रेन्योर्स का बिजनेस आइडिया और हुनर सभी शार्क को बहुत पसंद आता है. विनीता जहां उन्हें 40 लाख रुपये में 10 पर्सेंट इक्विटी का ऑफर देती हैं तो वहीं अमन गुप्ता 40 लाख रुपये के लिए 4 पर्सेंट इक्विटी मांगते हैं. वहीं, अनुपम मित्तल और पीयूष बंसल भी उन्हें 40 लाख रुपये में 4 पर्सेंट की इक्विटी मांगते हैं. एंटरप्रेन्योर्स ने पीयूष और अनुपम का ऑफर एक्सेप्ट किया.


बता दें कि, ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India 2 Judge) को लेंसकार्ट (Lenskart CEO) के सीईओ पीयूष बंसल, शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल, बोट (Boat) के को-फाउंडर अमन गुप्ता, एमक्योर की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक (Sugar Cosmetic) की सीईओ विनीता सिंह और अमित जैन (Amit Jain) जज कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2: ‘मोटे वाले शार्क’ होने के बावजूद Ashneer Grover ने क्यों किया शो के सभी जजेस को अनफॉलो?