Shark Tank India 2: इस दिन से शुरू होगा ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’, जानें कब और कहां देख पाएंगे शो
Shark Tank India Season 2: बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इसके साथ ही इसके प्रीमियर की डेट भी रिलीज कर दी गई है.
Shark Tank India Season 2 Promo: बिजनेस रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पहला सीजन सुपरहिट साबित हुआ था. अब इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. शो जल्द ही सोनी चैनल पर प्रसारित होगा. इसकी तारीख और समय की अनाउंसमेंट हो गई है. साथ ही इसका नया प्रोमो भी रिलीज किया गया है. तो बिना देरी किए आइए आपको इसकी डीटेल देते हैं.
कब से शुरू हो रहा शार्क टैंक इंडिया सीजन 2?
सोनी लिव और शार्क टैंक इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) का प्रोमो सामने आया है. इसके साथ बताया गया है कि, कब शो प्रसारित होगा. दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से सोनी टीवी पर रात 10 बजे से प्रसारित होगा. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी स्ट्रीम होगा.
शार्क टैंक इंडिया 2 का नया प्रोमो
लेटेस्ट प्रोमो में बिजनेस की सही वैल्यू समझाई गई है. इसमें एक लड़का इंजीनियरिंग की तैयारी करने के बजाय कुर्सी पर बैठकर फोन चला रहा होता है. उसकी मां आती है और उसे ताने देती है कि, सिर्फ फोन चलाओ. पढ़ोगे नहीं तो नौकरी नहीं लगेगी. तो गार्डनिंग का काम करना. ये सुनकर वह गार्डनिंग का काम कर रहा शख्स उन्हें इंडायरेक्ट तरीके से बिजनेस का मूल्य समझाता है. वह ताने मारते हुए कहता है कि, गार्डनिंग में क्या रखा है. अब देखो, पिछले साल हमारा रेवेन्यू हुआ था, सिर्फ 28 लाख और इस साल भी कुछ खास नहीं है. ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू 50 लाख रुपये होगा. ये सुनकर वहां मौजूद मां-बेटे शॉक रह जाते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, "अब पूरी इंडिया बिजनेस की सही वैल्यू समझेगी."
View this post on Instagram
ये जजेस आएंगे नजर
‘शार्क टैंक इंडिया’ एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ाने के बारे में है. इस शो के जरिए एंटरप्रेन्योर्स को नए आइडियाज के साथ बिजनेस को बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट मिलती है. शो में ‘बोट’ कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता, लेंसकार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल, शुगर की को-फाउंडर विनीता सिंह, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर, शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल और कारदेखो के फाउंडर अमित जैन हैं. अशनीर ग्रोवर को अमित जैन ने रिप्लेस किया है.
यह भी पढ़ें- 30 सालों के एक्सपीरियंस के बाद भी बेरोजगार हैं ‘कल हो ना हो’ की ये हीरोइन, बॉलीवुड में करना चाहती हैं काम