Shark Tank India Season 2: ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ का प्रोमो जारी , इन दो 'शार्क्स' की हुई छुट्टी, एक नए ने ली एंट्री
Shark Tank India Season 2: पहले सीजन की सफलता के बाद ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक बार फिर से वापस आने जा रहा है. दूसरे सीजन का प्रोमो जारी हो गया है.
![Shark Tank India Season 2: ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ का प्रोमो जारी , इन दो 'शार्क्स' की हुई छुट्टी, एक नए ने ली एंट्री Shark tank india season 2 promo out now these ashneer grover and ghazal alagh not the part of the show Shark Tank India Season 2: ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ का प्रोमो जारी , इन दो 'शार्क्स' की हुई छुट्टी, एक नए ने ली एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/7bcbf0f0f85f557f9bec0be27490a23e1667312300406464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shark Tank India Season 2 Promo: स्टार्टअप को मौका देने वाला टीवी रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पहला सीजन दिसंबर 2021 में टीवी पर टेलिकास्ट हुआ था, जिसने कई लोगों के सपनों को उड़ान तो दी ही था, साथ ही इस टीवी शो को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था.
पहले सीजन की सफलता के बाद लोगों को ‘शार्क इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) का इंतजार था. हालांकि अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है, क्योंकि दूसरे सीजन का प्रोमो जारी कर दिया गया है.
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक महिला ठेले पर सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं. सब्जी वाले से वो भिंडी की कीमत पूछती है. सब्जी वाला उनसे कहता है ’70 रुपये किलो मैडम’, जिसपर वो महिला कहती हैं कि इतने में तो पूरा ठेला आ जाएगा.
सब्जी वाले ने बताई अपने बिजनेस की वैल्यूशन
महिला जैसे ही कहती हैं कि 70 रुपये में पूरा ठेला आ जाएगा, उसके बाद सब्जी वाला उन्हें ‘शार्क टैंक इंडिया’ के अंदाज़ में अपने बिजसनेस की वैल्यूशन समझाता है, जो कि 70 लाख निकलती है और फिर वो महिला से कहता है कि “इस हिसाब से 70 रुपये में आपको पूरा ठेला क्या उसकी 1% इक्विटी भी नहीं मिलेगी.” जारी हुए प्रोमो में आगे ये सब्जी वाला शार्क्स के बीच नजर आता है और शो की टैगलाइन सुनाई देती है, “अब पूरा इंडिया समझेगा बिजनेस की सही वैल्यू.”
Ab pura India business ki sahi value samjhega! 💸#SharkTankIndiaSeason2 coming soon, on Sony Entertainment Television#SharkTankIndiaSeason2onSony pic.twitter.com/Pw7XDLiLee
— sonytv (@SonyTV) November 1, 2022
इन दो शार्क्स की हुई छुट्टी
बता दें, पहले सीजन से बहुत ही ज्यादा चर्चाओं में आए ‘भारत पे’ के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और ‘को-फाउंडर’ अश्नीर ग्रोवर दूसरे सीजन में नजर नहीं आने वाले हैं. साथ ही ‘मामाअर्थ’ की सह-संस्थापक गजल अलग (Ghazal Alagh) भी दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं है. इन दोनों की ही ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ से छुट्टी हो गई है.
इस नए 'शार्क' की हुई एंट्री
पहले सीजन की तरह ‘शादी डॉट कॉम’ के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) , ‘बोट’ के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta), ‘लेंस्कार्ट’ के फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal), ‘सुगर कॉस्मेटिक’ की को-फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh) और ‘एमक्योर फार्मास्युटिकल्स’ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) दूसरे सीजन में भी नजर आने वाले हैं. वहीं इन पांचों के साथ एक और नए शार्क की एंट्री हुई है, जो कि ‘कार देखो ग्रुप’ के सह-संस्थापक और सीईओ अमित जैन (Amit Jain) हैं.
बहरहाल, ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) का प्रोमो बेहद ही शानदार मालूम होता है और इसे देख ऐसा लग रहा है कि दूसरा सीजन पहले से भी कहीं ज्यादा धमाल मचाने वाला है.
यह भी पढ़ें-
Saba Azad की मोहब्बत में दीवाने हुए ऋतिक रोशन, जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड को दी जबरदस्त अंदाज में बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)