Shark Tank India 2: पांचों शार्क्स से कई गुना ज्यादा अमीर हैं अमित जैन, कुल संपत्ति जानकर लगेगा शॉक
Shark Tank India 2 Judge Net Worth: बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन शुरू हो गया है. आइए आपको बताते हैं इसके जजेस किन कंपनियों के मालिक हैं और उनकी कितनी संपत्ति है.
![Shark Tank India 2: पांचों शार्क्स से कई गुना ज्यादा अमीर हैं अमित जैन, कुल संपत्ति जानकर लगेगा शॉक Shark Tank India Season 2 Richest Judge Is Amit Jain Net Worth Wiki Biography Company Personal Life Shark Tank India 2: पांचों शार्क्स से कई गुना ज्यादा अमीर हैं अमित जैन, कुल संपत्ति जानकर लगेगा शॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/e1780a4e4cf3fdfb8281361e78a67da31672732534856454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Richest Judge Of Shark Tank India 2: सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पहला सीजन सक्सेसफुल रहा और अब इसके दूसरे सीजन की चर्चाएं हो रही हैं. दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से स्ट्रीम हो रहा है. जजों के पैनल में दो शार्क्स गजल अलघ और अश्नीर ग्रोवर गायब हैं. इस बार शार्क की कुर्सी पर पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल और अमित जैन बैठे हैं.
सभी शार्क्स का बिजनेस की दुनिया में अपना दबदबा है. उन्होंने बिजनेस फील्ड में अपार कामयाबी हासिल की है और अपनी कंपनियों को एक नामी ब्रांड में तब्दील किया है. दुनिया भर में अपने ब्रांड के लिए मशूहर ये जजेस यूं तो बहुत अमीर हैं और अरबों संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन इनमें से एक शार्क ऐसा है, जिसकी संपत्ति जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
अमित जैन की कंपनी का नाम
‘शार्क टैंक इंडिया’ के सबसे अमीर जज हैं अमित जैन (Amit Jain). अमित जैन ने दूसरे सीजन में अश्नीर ग्रोवर को रिप्लेस किया है. अमित भी डिजिटल की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उनकी दो पॉपुलर साइट्स चलती हैं, जो दुनियाभर में फेमस है. वह आईआईटी के एक्स स्टूडेंट हैं. उन्होंने साल 2007 में आईटी कंपनी GirnarSoft अपने भाई के साथ शुरू किया. इसके बाद उन्होंने ‘कार देखो डॉट कॉम’ (Cardekho.com) और ‘इंश्योरेंस देखो डॉट कॉम’ (Insurancedekho.com) जैसे ब्रांड्स को क्रिएट किया. आज वह इन दोनों कंपनियों के मालिक हैं.
अमित जैन की संपत्ति
अमित जैन की कुल संपत्ति जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. अगर पांचों जजेस अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और विनीता सिंह भी अपनी संपत्ति मिला लें, फिर भी अमित जैन की संपत्ति से कोई मुकाबला नहीं कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अमित जैन की कुल संपत्ति करीब 2,980 करोड़ रुपये है. जबकि अमन की 700 करोड़, पीयूष की 600 करोड़ रुपये, विनीता की 300 करोड़, अनुपम की 180 करोड़, नमिता की 600 करोड़ रुपये हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 फेम विकास मनकतला की पत्नी ने Shiv Thakare पर लगाया ‘चोरी’ का आरोप, कंटेस्टेंट के मैनेजर ने लगाई क्लास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)