Shark Tank India Season 3: अपने पिछले दो सीज़न की सफलता के बाद, 'शार्क टैंक इंडिया' अपने सीज़न 3 के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  देश भर के एंटरप्रेन्योर्स अब टीवी शो में भाग लेकर अपनी सपनों की कंपनी को अगले लेवल पर ले जा सकते हैं. सीजन 3 का मजेदार प्रोमो भी हाल ही में रिलीज हुआ है. 


शार्क टैंक इंडिया 3 का प्रोमो हुआ रिलीज


शार्क टैंक इंडिया 3 का प्रोमो भी रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में एक बिजनेसमैन को बिजनेसमैन टाइकून ऑफ द ईयर की ट्रॉफी मिलते दिखाई जाती है. इसके बाद वो बोलते हुए नजर आते हैं कि क्या था मेरे पास जब मैं घर छोड़कर आया था. शर्ट की जेब में एक फटा हुआ दस का नोट. पैंट की जेब में मुड़ा हुआ एक लाख का चेक. बैंक अकाउंट में पिताजी की दी हुई 50 लाख की फंडिंग. तपती धूप में दादाजी के हेलीकॉप्टर में एक क्लाइंट से दूसरे क्लाइंट के पास जाना. फूफा जी के दिलाए 10 करोड़ के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से गुजारा किया है मैंने. आज इतनी मुश्किलों के बावजूद. इसके बाद एक शख्स स्क्रीन पर आता है और कहता है कि अब आपके बिजनेस को पापा, नाना, फूफा की फंडिंग मिले या ना मिले पर शार्क टैंक इंडिया पर फंडिंग जरूर मिल सकती है. आ रहा है शार्क टैंक इंडिया 3 रजिस्ट्रेशन करें सोनी लिव पर.


 






शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 ने 103 बिजनेस में 80 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला इन्वेस्टमेंट किया था.  ब्रेकथ्रू टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन से लेकर कटिंग-एज हेल्थकेयर इनोवेशन तक, इस शो में कुछ एक्सेपशनल पिचें देखी गईं और एंटरप्रेन्योरशिप की भावना का जश्न मनाया गया, जिससे स्टार्टअप्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाया गया.


शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 का पंजीकरण जारी है. अपनी यूनिकनेस और पोटेंशियल को हाईलाइट करते हुए अपने बिजनेस के कैप्टिवेटिंग आइडिया का डिस्क्रिप्शन प्रोवाइड करें. अगर आपका आइडिया शार्क टैंक इंडिया टीम का अटेंशन कैच करता है तो आप नेक्स्ट स्पेट पर आगे बढ़ेंगे. 


कैसे कर सकते हैं शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3  के लिए रजिस्ट्रएशन



  • शार्क टैंक इडिंया 3 के रजिस्ट्रेशन के लिए सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा.

  • इसके बाद एक फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिन्हें सही से भरना जरूरी है.

  • शो में पार्टिसिपेट करने वालो की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और वह भारतीय नागरिक होना चाहिए.

  • अगले स्टेप में आपको तीन मिनट का एक वीडयो अपलोड करना होगा और ये बताना होगा कि आप क्यों अपने बिजनेस में इंवेस्टमेंट चाहते हैं.

  • इसके बाद अगले स्टेप में आपका ऑडिशन होगा. यहां आपको अपने आइडिया शार्क टैंक इंडिया की टीम के सामने रखने होंगे.

  • बता दें कि शार्क टैंक इंडिया का ऑडिशन राउंड दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में होगा.  


सीजन 2 को किन शार्क्स ने किया था जज
सीज़न दो को शार्क्स विनीता सिंह, अमन गुप्ता, नमिता थापर, अमित जैन, पीयूष गोयल और अनुपम मित्तल ने जज किया था. सीजन खत्म होने के बाद जज अपने बिजनेस में काफी बिजी हो गए हैं. हाल ही में अमन गुप्ता और उनकी पत्नी पिया डागर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. रेड कार्पेट आउटफिट्स में एंटरप्रेन्योर्स काफी स्टनिंग लग रहे थे. उन्होंने वहां दिग्गजों से भी मुलाकात की और शानदार समय बिताया.


अनुपम मित्तल की हाथ की हुई है सर्जरी
दूसरी ओर, नमिता थापर और उनके पति ने एक प्यारी सी शाम के लिए शार्क टैंक इंडिया के उद्यमियों को अपने प्लेस और ऑफिस में होस्ट किया और उनके बिजनेस और प्रॉफिट चेक पर चर्चा की. जबकि विनीता अपनी सर्फिंग और रनिंग में काफी बिजी हैं. अनुपम मित्तल के बारे में बात करतें तो उन्होंने हाथ की सर्जरी करवाई है और ठीक हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें: स्किन टोन की वजह से Ulka Gupta को करना पड़ा स्ट्रगल, कई नौकरियां भी गंवाई, उबटन लगाने की सलाह देते थे लोग