Shark Tank India Season 3: बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया का सीजन 3' कब और कहां होगा ऑनएयर? कौन होंगे जज? यहां डिटेल में जानिए
Shark Tank India Season 3: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का सीजन 3 एक बार फिर धमाल मचाने आ रहा है. मेकर्स ने अब इसके प्रीमियर की डेट भी अनाउंस कर दी है.
Shark Tank India Season 3: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया एंटरप्रेन्योर्स को अपने यूनिक आइडिया और इंवेंशन को शोकेस करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है. इस रियलिटी शो के दो सीज़न में, कई महत्वाकांक्षी एंटरप्रेन्योर्स को शार्क्स से वैल्यूएबल गाइडेंस मिली है और उन्होंने अपने वेंचर को अरबों डॉलर की कंपनियों में डेवलेप करने में मदद करने के लिए अपने विजन प्रेजेंट किए हैं और एक्सपर्टिज हासिल की है. शार्क टैंक इंडिया अपने तीसरे सीज़न के साथ अब कमबैक कर रहा है. चलिए जानते हैं ये शो कब और कहां टेलीकास्ट होगा?
शार्क टैंक 3 कब से होगा प्रीमियर?
पॉपुलर शो, शार्क टैंक इंडिया का सीजन 3 में एक बार फिर उभरते उद्यमियों को अब अपने क्रिएटिव आइडियाज को प्रेजेंट करने और शार्क से डील सिक्योर करने का मौका मिलेगा. शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 का प्रीमियर जनवरी 2024 में सोनी लिव पर होगा. नए आइडिया और इनोवेशन के समंदर में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए.
बता दें कि पिछले दो सीज़न को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था और तीसरे सीज़न में भी, शो का लक्ष्य सपनों को पूरा करना और देश में इनोवेशन को इंस्पायर करना, इकोनॉमी के लिए बेहतर विजन में योगदान देना है.
View this post on Instagram
शार्क टैंक 3 के जजेस कौन-कौन होंगे
शार्क टैंक 3 के जजेस के तौर पर एक बार फिर अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह और अमित जैन नजर आएंगे. ये सभी इंवेस्टर्स आने वाले कंटेस्टेंट को गराई से स्कैन करेंगे और उनके बिजनेस आइडिया को भी जांचेंगे और परखेंगे. सीजन 3 को भी एक बार फिर स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ ही होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
View this post on Instagram
साल 2023 में आया था शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन
ये शो 2021 में शुरू हुआ था और तब से ये दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हो. सीज़न 1 के जजेस पैनल में असनीर ग्रोवर, नमिता थापर, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, नौपम मित्तल, पीयूष बंसल और ग़ज़ल अलघ शामिल थे, जबकि रणविजय सिंघा शो के होस्ट थे. इसके बाद के सीज़न में, अमित जैन ने अश्नीर की जगह ली और शो की होस्टिंग राहुल दुआ ने की थी.