Shark Tank India सीजन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जानें- क्या है इस शो में हिस्सा लेने का प्रोसेस
Shark Tank India Season 4: शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 को लेकर नए अपडेट्स सामने आए हैं. नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी इस शो में जाना चाहते हैं तो नीचे आर्टिकल विस्तार से पढ़ें.
Shark Tank India Season 4: शार्क टैंक इंडिया टीवी का काफी मशहूर रियलिटी शो है. पिछले तीन सीरज की बेहतरीन सफलता के बाद अब यह चौथे सीजन के साथ वापस आ रहा है. कई अटकलों के बाद आखिरकार मेकर्स ने चौथे सीजन की घोषणा कर ही दी. बता दें कि यह शो अनोखे बिजनेस आइडियाज को निवेशकों के सामने रखने का मौका देता है. इस शो की घोषणा के साथ ही यह भारत के सभी हिस्सों से कंटेस्टेंट्स को न्योता दे रहा है, इसी के साथ शो की रजिस्ट्रेशन विंडो भी खुल गई है.
फिर रख सकेंगे नए बिजनेस आइडिया
शार्क टैंक इंडिया के पिछले सीजन ने भी फैंस का ध्यान खींचा था. इस शो में निवेश करने से उनको भारी फंडिंग भी मिली थी. शार्क टैंक इंडिया अपने शो में आने वाले कंटेस्टेंट को न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त करता है, बल्कि उनके ब्रांड को इस शो के माध्यम से पहचान भी मिलती है. अब इस नए सीजन के जरिए भी लोगों को अपने बिजनेस आइडिया सबके सामने रखने का मौका मिलेगा, साथ ही फंडिंग भी की जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि इस शो में कैसे पहुंचें.
शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन
बीते दिन शार्क टैंक इंडिया का नया प्रोमो वीडिया जारी किया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो गई है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है. शो में जो भी कंटेस्टेंट भाग लेने की इच्छा रखते हैं वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को उसपर अपनी निजी जानकारी और बिजनेस आइडिया से जुड़ी डिटेल और एक वीडियो शेयर करना होगा. इस वीडियो में उनको अपने बिजनेस आइडिया को डिटेल में बताना होगा.
ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
शार्क टैंक इंडिया के स्ट्रीमिंग पार्टनर सोनी लिव के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज ने नए सीजन की घोषणा की और वीडियो व रजिस्ट्रेशन लिंक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ ड्रीम जॉब नहीं, अपने सपनों के पीछे भागेगा इंडिया! शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के लिए अभी सोनी लिव पर रजिस्टर करें! लिंक बायो में है’.
अब तक नजर आए ये शार्क्स
शार्क टैंक इंडिया के शार्क्स की बात करें तो अब तक बतौर जज रितेश अग्रवाल, दीपिंदर गोयल, रोनी स्क्रूवाला, अजहर इकबाल, वरुण दुआ, राधिका गुप्ता नजर आए थे. इसके अलावा पुराने जज नमिता थापर, अमित जैन, विनीता सिंह, अमन गुप्ता और पीयूष बंसल भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan से ब्रेक ले रहे हैं करण जौहर, इस साल वापस नहीं आएगा Season 9, फिल्ममेकर ने खुद किया खुलासा