Shark Tank: विनीता ने सरेआम उड़ाया अमन गुप्ता का मजाक, बताई Boat के मालिक के जूतों की कीमत
Shark Tank India Vineeta Video: इन दिनों 'शार्क टैंक इंडिया' की विनीता सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अमन गुप्ता का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं.
![Shark Tank: विनीता ने सरेआम उड़ाया अमन गुप्ता का मजाक, बताई Boat के मालिक के जूतों की कीमत Shark tank India Vineeta Singh made fun of Boat CEO Aman Gupta in a public event Shark Tank: विनीता ने सरेआम उड़ाया अमन गुप्ता का मजाक, बताई Boat के मालिक के जूतों की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/95b631c38d5d65f27d1a1ddf76bdeecd1674728221455657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shark Tank India Vineeta Roast Aman Gupta: इन दिनों शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन धमाल मचा रहा है. इस शो में देशभर के लोग आकर अपने आविष्कार दिखाते हैं और बदले में फाइनेंशियल सपोर्ट की उम्मीद करते हैं. इस शो को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस शो को अनुपम मित्तल, पीयूष बसंल, विनीता सिंह, नमिता थापर, अमन गुप्ता और अमित जैन जज कर रहे हैं. अपने आधार पर ये शार्क पिच करने आए लोगों को जज करते हैं और फिर उनके ऊपर इनवेस्टमेंट करते हैं. लेकिन इतने सीरियस माहौल में भी ये जज मस्ती करना नहीं भूलते.
विनीता ने उड़ाया मजाक
पिछले दिनों खबर आई थी कि जितने भी जज शार्क टैंक इंडिया में हैं, उनमें से सिर्फ अमन गुप्ता मुनाफा कमा रहे हैं. बाकी सब नुकसान ही झेल रहे हैं. इस बीच शुगर कंपनी की सीईओ विनीता सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अमन गुप्ता की नकल उतारती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वो अमन गुप्ता के जूतों की कीमत का भी खुलासा करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बातों ही बातों में बताया कि उनके जूतों की कीमत 5 लाख रुपए है. यही नहीं, विनीता ने अमन के बैठने के स्टाइल को भी कॉपी किया, जिसे देखकर लोग की हंसी निकल गई.
oh good for you since you clearly watch both 😉
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) January 21, 2023
लोगों ने किया शो को ट्रोल
आपको बता दें, पिछले काफी समय से शार्क टैंक को ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने शो को ससुराल सिमर का नया वर्जन कहकर ट्रोल किया है. अनुपम मित्तल ट्विटर पर यूजर्स से पूछा, "क्या Twitter नया Quora बन रहा है?" इस पर एक यूजर ने जवाब दिया, "नाह.. लेकिन शार्क टैंक नया ससुराल सिमर का है." अनुपम ने इस ट्वीट पर ध्यान दिया और मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, "ओह, आपके लिए अच्छा है क्योंकि आप दोनों को बढ़िया तरीके से देखते हैं. आपको बता दें, इस बार शो में जजेस ने अपने घरेलू मैटर भी शेयर किये हैं. इसकी वजह से दर्शक शो को इंडियन आइडल और डेली सोप जैसा कहकर आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Pai Hai: 50 लाख की नौकरी छोड़ सड़क पर आ गए थे 'सक्सेना', पैसे बचाने के लिए चलते थे 14 घंटे पैदल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)