Balika Vadhu Serial Shooting: बेहद खूबसूरत और मासूम दिखने वाली अंजुम फारूकी उर्फ ​​गौरी को सेट पर शशांक व्यास उर्फ ​​जग्या ने थप्पड़ मार दिया था. लेकिन एक्टर से ये सब गलती से सीन शूटिंग करते समय हो गया था.


 बालिका वधू के एक्टर ने खुलेआम इस एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़


बता दें कि शशांक और अंजुम एक सीन की शूटिंग कर रहे थे जिसमें शशांक को उन्हें थप्पड़ मारना था. क्लोज़-अप शॉट लेने तक सीन अच्छा चला. शॉट के दौरान शशांक ने गलती से अंजुम के गाल पर असली थप्पड़ मार दिया, जिससे वह नाराज हो गईं. इसके तुरंत बाद गुस्से में अंजुम की शशांक से बहस हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मे लड़ाई तक भी हो गई थी. लेकिन बाद में थोड़ा एक्ट्रेस नॉर्मल हो गई थी.


गलती से शीन शूट करते हुए लगा थप्पड़


शशांक ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमें एक क्लोज अप शॉट देना था और गलती से मेरा हाथ उसके चेहरे पर लग गया” दूसरी ओर, अंजुम ने कहा, “यह शशांक का क्लोज़-अप शॉट था इसलिए मैं फ्रेम में नहीं थी. लेकिन इसके बावजूद उसने मुझे सचमुच थप्पड़ मारने की कोशिश की हालांकि मुझे कोई चोट नहीं आई लेकिन मैंने उससे कहा कि उसे मुझे अधिक सावधानी से संभालना चाहिए क्योंकि मैं एक लड़की हूं.


जब कोई लड़ाई का सीन होता है तो शशांक मुझे संभालता है
 
थोड़ा रुकने के बाद उसने कहा, “जब भी हमारा कोई लड़ाई का सीन होता है तो शशांक मुझे संभालता है. पहले एक सीन था जहां उन्हें मुझे धक्का देना था और उनकी घड़ी से मुझे चोट लग गई थी.'' लेकिन एक्टर ने इस बात पर खुलासा किया कि यह सब सीन शूट करते हुए गलती से हुआ, जिसका अंदाजा उनको खुद भी बिल्कुल नहीं था. क्लोज़-अप शॉट के चक्कर में एक्ट्रेस को गलती से थप्पड लग गया. 


 


यह भी पढ़ें:  Indian Television Actresses: रूपाली गांगुली से लेकर जैस्मिन भसीन तक, जब TV की इन एक्ट्रेसेस को करना पड़ा स्ट्रगल