नई दिल्ली: जी टीवी के पॉपुलर शो 'जिंदगी की महक' में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से शो में महक और शौर्य के बीच लगातार हो रहे झगड़ो की कहानी को दिखाया जा रहा है.
हमेशा गुस्से में रहने वाले शौर्य को मनाने के लिए महक को अपनी सास से कुछ ऐसे टिप्स मिले हैं जिनके जरिए वो शौर्य का गुस्सा गायब करने वाली हैं. असल में महक को शौर्य और निकिता में बढ़ रही नजदीकियों के वजह से प्रॉब्लम हो रही थी और इसी वजह से शौर्य हर वक्त गुस्से में रहता था.
इस नए ट्विस्ट के आने के बाद 'जिंदगी की महक' सीरियल के बाद महक और शौर्य के बीच की लव केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. महक और शौर्य के बीच लगातार हो रहे झगड़ो के बाद अब रोमांस होने वाला है.
आपको बता दें कि जी टीवी के सीरियल 'ज़िन्दगी की महक' में जब से महक और शौर्य की शादी हुई है. उसके बाद से इस कपल ने रोमांस से ज्यादा झगड़ा ही किया है. इन्ही चीजों को देखते हुए मेहक ने शौर्य के साथ अपने संबंधों को सुधारने के लिए एक सरप्राइस प्लान किय है.
महक अपनी सास की मदद से एक प्लान बनाती है और शौर्य को एक कॉल आता है कि मेहक का एक्सीडेंट हो गया है. ये सुनते ही शौर्य भाग कर घर आता है और घर आते ही दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है. अब देखना है कि इन दोनों के बीच का रोमांस कब तक चलता है.