Sheezan Khan FIR Quashing Plea In Tunisha Sharma Suicide Case: ‘अली बाबा: दास्तान एक काबुल’ के लीड एक्टर रह चुके शीजान खान (Sheezan Khan) कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं. वह दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) के मुख्य आरोपी थी, जिनके खिलाफ एक्ट्रेस की मां ने एफआईआर दर्ज कराया था और तभी शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब शीजान ने केस से छुटकारा पाने के लिए एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.


क्या शीजान खान के खिलाफ एफआईआर होगी रद्द!


शीजान खान ने कोर्ट में अपने खिलाफ हुए एफआईआर को रद्द करने की अर्जी दाखिल की है, जिस पर 11 अप्रैल 2023 को सुनवाई होगी. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा है, “मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी. मैं अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट हूं. अगर इस मामले पर सुनवाई और बहस हुई तो मेरे क्लाइंट शीजान के खिलाफ की गई एफआईआर को रद्द कर दिया जाएगा. मैं फिर से कह रहा हूं कि सत्य की जीत होगी.”






शीजान खान पर लगे थे आरोप


शीजान और तुनिषा ‘अली बाबा’ के लीड स्टार्स होने के साथ-साथ रिलेशनशिप में भी थे. 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा के सुसाइड करने के बाद उनकी मां ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था और उन पर बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. तुनिषा की मां ने कहा था कि शीजान उनकी बेटी को धोखा दे रहे थे और जब एक्ट्रेस को उनके बारे में पता चला तो उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था. तुनिषा ब्रेकअप और धोखे की वजह से बहुत परेशान थी. हालांकि, शीजान की तरफ से कहा गया था कि तुनिषा पहले से डिप्रेशन में थी और उनकी मां ने उनका ध्यान नहीं दिया. खैर, अब देखना होगा कि शीजान पर लगे आरोप बेबुनियाद साबित होते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें- ‘पापा मुझे बेहोश होने तक मारते थे, इसलिए मैं घर से भाग आई और...’, एक बार फिर Uorfi Javed का अतीत पर छलका दर्द