Falaq Naazz On Sheezan Khan Bail: टीवी एक्टर शीजान खान को तीन महीने बाद जमानत मिल गई है. दिसंबर 2022 में शीजान को 21 साल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड (Tunisha Sharma Suicide Case) में गिरफ्तार किया गया था. भाई की रिहाई पर बहन व एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naazz) ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है.


शीजान की जमानत पर बहन का रिएक्शन


शीजान खान की बहन फलक नाज भी ‘अली बाबा’ में काम कर रही थीं. उनका तुनिषा के साथ गहरा बॉन्ड था. वहीं, शीजान के जेल जाने के बाद फलक की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब भाई के जमानत पर वह बहुत खुश हैं. फलक नाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शीजान के जमानत पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने स्टोरी में अल्लाह को शुक्रिया करते हुए लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह.”



तुनिषा सुसाइड केस में Sheezan Khan को मिली जमानत पर आया बहन फलक नाज का रिएक्शन, भाई के लिए लिखी ये खास बात


शीजान खान को 4 मार्च 2023 को मुंबई के एक कोर्ट से जमानत मिल गई है. एक लाख रुपये के मुचलके पर शीजान को जमानत दी गई. काफी समय से उनकी जमानत याचिका को खारिज की गई थी.


शीजान पर लगे ये आरोप


24 दिसंबर 2022 को तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. शीजान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के मुख्य आरोपी माना गया था. उन पर सुसाइड के लिए उकसाने, चीटिंग समेत कई आरोप लगाए गए. वह तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे. सुसाइड से 15 दिन पहले ही तुनिषा से शीजान ने ब्रेकअप किया था. इसकी वजह से वह काफी डिप्रेशन में बताई जा रही थी. एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर तुनिषा को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया था.


बता दें कि, शीजान खान और तुनिषा शर्मा ‘अली बाबा’ के लीड स्टार्स थे. तुनिषा के निधन और शीजान के जेल जाने के बाद अब उनकी जगह शो में अभिषेक निगम और मनुल चौडसमा दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide केस में आरोपी Sheezan Khan को मिली जमानत, 1 लाख के मुचलके पर रिहा हुए एक्टर