'मां ने Tunisha Sharma का दबाया था गला, एक्ट्रेस को नहीं देती थीं पैसे', शीजान खान के वकील ने लगाए आरोप
Tunisha Sharma Death Case: आरोपी शीजान खान के वकील ने दावा किया है कि तुनिषा शर्मा की मां ने एक्ट्रेस का गला दबाया था और साथ ही उसे पैसों के लिए भी तरसाती थीं.
!['मां ने Tunisha Sharma का दबाया था गला, एक्ट्रेस को नहीं देती थीं पैसे', शीजान खान के वकील ने लगाए आरोप Sheezan Khan Lawyer accused Tunisha Sharma Mother strangled her and not giving her money 'मां ने Tunisha Sharma का दबाया था गला, एक्ट्रेस को नहीं देती थीं पैसे', शीजान खान के वकील ने लगाए आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/158e4635a9829b3e997db5fe697b96be1672640755289454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाया था. अब सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील ने दावा किया है कि तुनिषा का अपने परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. यही नहीं, एक्ट्रेस की मां ने उसका गला दबाया था.
मां ने तुनिषा को मारा था थप्पड़!
शीजान खान के वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उनकी मां ने तुनिषा का गला दबाया था. तुनिषा ने उस वक्त जिस सीरियल में काम कर रही थी, उसके डायरेक्टर को भी ये बात बताई थी. इसके अलावा उन्होंने संजीव कौशल का भी जिक्र किया, जो उनकी मां के दोस्त हैं. वकील का कहना है कि तुनिषा संजीव से डरती थी. संजीव की वजह से तुनिषा को एंग्जाइटी इश्यूज आते थे और इसी वजह से वह अपने दोस्त कंवर ढिल्लों के साथ 3 महीने तक रुकी थी.
मां नहीं देती थीं पैसे!
शीजान के वकील का ये भी दावा है कि तुनिषा की मेहनत की कमाई उनकी मां अपने पास रखती थीं और वह उन्हें एक भी पैसे नहीं देती थी. अपने पैसों के लिए तुनिषा को अपनी मां के सामने बार-बार मांगना पड़ता था. यहां तक कि उनकी मां वनिता शर्मा पैसों के लिए तुनिषा से काफी सवाल-जवाब किया करती थीं.
Tunisha Sharma death case | Tunisha used to panic a lot upon hearing name of Sanjeev Kaushal. On instigation of Sanjeev Kaushal, Tunisha's mother broke her phone & tried to strangulate her. Sanjeev Kaushal & Tunisha's mother used to control Tunisha's life: Sheezan Khan's advocate pic.twitter.com/jecs4sNIBY
— ANI (@ANI) January 2, 2023
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाया था ये आरोप
बता दें कि, तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान के परिवार पर गंभीर आरोप लगाया था कि वे तुनिषा को उर्दू सिखा रहे थे और उस पर धर्म बदलने का प्रेशर बना रहे थे. साथ ही ये भी कहा था कि तुनिषा उनके परिवार को महंगे-महंगे गिफ्ट्स देती थी. शीजान की बहन के लिए बर्थडे सरप्राइज प्लान करती थी. यहां तक कि, तुनिषा की मां ने शीजान के परिवार पर एक्ट्रेस को इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था. फिलहाल, शीजान इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें- ‘निर्भया केस’ के बाद Akshay Kumar ने 90 हजार महिलाओं को फ्री में सिखाया ‘मार्शल आर्ट्स’, 2013 में शुरू की थी मुहिम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)