Tunisha Sharma Death Case: ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ फेम टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस की गुत्थी उलझती जा रही है. इस मामले में कई पहलु सामने आ रहे हैं, जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई है. पुलिस पूछताछ के जरिए जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर शीजान और तुनिषा के बीच सुसाइड से 15 मिनट पहले क्या बातचीत हुई थी. अब शीजान के वकील का दावा है कि तुनिषा की 15 मिनट तक शीजान नहीं बल्कि किसी और से बातचीत हुई थी.


शीजान नहीं किसी और से बात कर रही थी तुनिषा!


शीजान खान के वकील और परिवारवालों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जहां पर उन्होंने तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब दिया. शीजान के वकील का दावा है कि, सुसाइड से 15 मिनट पहले शीजान और तुनिषा के बीच बातचीत नहीं हुई थी. दोनों अलग-अलग बैठे हुए थे. तुनिषा जहां रूम में थीं तो वहीं शीजान शूट पर चले गए थे. वकील का कहना है कि तुनिषा 15 मिनट पहले किसी और से बात कर रही थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.


‘लव जेहाद’ के आरोप पर बोलीं बहन


तुनिषा की मां ने शीजान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाया था कि वे एक्ट्रेस को धर्म बदलने के लिए प्रेशराइज कर रहे थे. तुनिषा उर्दू सीख रही थीं, हिजाब पहन रही थीं और शीजान की मां को अम्मा और बहन को आप्पी बोल रही थीं. इस पर शीजान की बहन फलक ने कहा कि ये मुद्दा लव जेहाद का नहीं बल्कि मेंटल इश्यूज का है. वह हिजाब पहनना और उर्दू सीखना ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ शो के लिए कर रही थीं, क्योंकि वह मरियम का रोल प्ले कर रही थीं.


इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि तुनिषा को शीजान के परिवार से ही प्यार मिलता था. उनका अपने परिवार के साथ बॉन्ड अच्छा नहीं था.


यह भी पढ़ें- 'मां ने Tunisha Sharma का दबाया था गला, एक्ट्रेस को नहीं देती थीं पैसे', शीजान खान के वकील ने लगाए आरोप