Sheezan Khan on Tunisha Sharma: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma) में आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) को जमानत मिलने के बाद अब वे अपने परिवार के साथ राहत की सांस ले रहे हैं. 70 दिन के बाद अपने घर लौटे शीजान अपनी फैमिली के पास पहुंच कर बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि वे तुनिषा को बहुत मिस करते हैं. अभी फिलहाल वे अपने परिवार के साथ ही रहना और आराम करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आज उन्हें आजादी का मतलब समझ आया.


छलका शीजान का दर्द, बोले- अब महसूस हुआ आजादी का असली मतलब


बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक शीजान ने बताया, 'आज मुझे सही मायनों में आजादी का असली मतलब पता चला है. इसे मैं आज फील कर पा रहा हूं. इसका अहसास आज हुआ है.जब बाहर आने के बाद मैंने पहली दफा अपनी मां और बहन को देखा मेरी आंखों में उस वक्त आंसू आ गए थे.मैं अपने परिवार पास आ कर बेहद सुकून में हूं.'


शीजान ने आगे कहा, 'फाइनली, अब मैं अपने परिवार के साथ हूं. अब मैं कुछ दिनों के लिए बस अपने परिवार के साथ ही रहना चाहता हूं. अपनी मां की गोद में सिर रख कर आराम करना चाहता हूं. उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं. अपने भाई बहनों के साथ समय बिताना चाहता हूं.'


तुनिषा के लिए बोले शीजान...


उन्होंने तुनिषा को याद करते हुए कहा- 'मैं उसे बहुत याद करता हूं, अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती.' शीजान का परिवार उनकी जमानत के लिए 2 महीने से इंतजार कर रहा था. अब जाकर शीजान को तुनीषा सुसाइड केस में थोड़ी राहत मिली है. बता दें, तुनिषा केस में शीजान खान पर कई आरोप लगे हैं. 24 दिसबंर 2022 को तुनिषा ने अलीबाबा दास्तां-ए-काबुल (Ali Baba: Dastaan-e-Kabul) टीवी सीरियल के सेट पर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद 25 दिसंबर को शीजान को अरेस्ट कर लिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिषा और शीजान दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच आपसी खटपट चल रही थी. तुनिषा की मौत के 15 दिनों पहले से दोनों अलग हो गए थे.


ये भी पढ़ें : Selfiee Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अब ‘सेल्फी’ से सारी उम्मीदें खत्म, 10वें दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने किया महज इतना कलेक्शन