Sheezan Khan Latest Post: शीजान खान जेल से रिहा होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन पर उनकी को-स्टार व एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था. महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद वह पिछले महीने ही जेल से रिहा हुए. इस बीच वह सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज या फिर कविताओं के जरिए अपने दिल की बात शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने ‘इश्क’ पर एक पोस्ट शेयर किया है.


‘इश्क’ पर शीजान खान ने कही ये बात


शीजान खान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में प्यार पर एक नोट लिखा, जो तुनिषा की ओर इशारा करता है. शीजान ने लिखा, “इश्क में मरना अच्छा नहीं लगता है... इश्क में जीना है तो बात करो... जमाने से डरना, दूर जाना, टूट जाना इश्क में... हिम्मत हारना अच्छा नहीं लगता... हिम्मत बनना है तो बात करो... हाथ थामो एक बार... नजर मिलाओ तो हमसे... नाराजगी मिटानी है तो बात करो.”






तुनिषा संग याद की थी पुरानी यादें


इससे पहले शीजान खान ने तुनिषा संग अपनी पुरानी यादें शेयर की थी और उन्हें परी कहा था. वीडियो शेयर करते हुए शीजान ने कैप्शन में लिखा था, “एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए, कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं, तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं, हवा की तरहा आयी वोह पर हवा कही ठहरती नहीं. क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं, थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है.”






शीजान ने आगे लिखा था, “बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है, दिल अचानक से है भारी आंखें भी भर आईं है. उसके हमारे दरमियान अब सदियो की तन्हाई है, शफ़क़ को लाली देके वापिस फलक पे वह यूं चली गई. कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई. सिर्फ मेरी टुन्नी (Tunisha) के लिए.”


बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा’ शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा ने ये कदम उठाया था.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: डांस एकेडमी के बाद अब अनुपमा से ये चीज छीनेगी डिंपी, अनुज के लिए माया उठाएगी ये कदम