Tunisha Sharma Case: ‘नहीं पता मुझे क्या हो रहा है’, तुनिषा ने रोते हुए शीजान की मां से कही थी ये बात, ऑडियो आया सामने
Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आरोपी शीजान खान के परिवार ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने तुनिषा और शीजान की मां का वॉइस रिकॉर्डिंग सुनाया.
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा के सुसाइड करने के बाद उनकी मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद 2 जनवरी 2023 को शीजान के परिवारवालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की मां के आरोपों का जवाब दिया था. साथ ही तुनिषा का आखिरी वॉइस कॉल की रिकॉर्डिंग भी सुनाई थी.
तुनिषा की शीजान की मां के साथ आखिरी बातचीत
तुनिषा ने शीजान खान की मां कहकशां परवीन के साथ कॉल पर बात की थी और वह काफी परेशान लग रही थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शफक नाज (Shafaq Naaz) ने तुनिषा की आखिरी वॉइस नोट की रिकॉर्डिंग सुनाई. रिकॉर्डिंग में तुनिषा रोते हुए शीजान की मां से कहा था, “आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हुए अम्मा, बहुत ज्यादा आप जानते भी नहीं हो. इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है, इसलिए मेरे जहन में जो भी होगा मैं आपको बताऊंगी, लेकिन पता नहीं, मुझे खुद नहीं पता कि मुझे क्या हो रहा है?”
दरगाह, हिजाब और उर्दू को लेकर शीजान के परिवार का जवाब
तुनिषा की मां ने आरोप लगाया था कि शीजान और उनका परिवार एक्ट्रेस का धर्म परिवर्तन करने का प्रेशर डाल रहा है. यहां तक कि, तुनिषा की मां ने ये भी कहा था कि एक्ट्रेस उर्दू बोलने लगी थीं, दरगाह जाने लगी थीं और हिजाब भी पहनने लगी थीं. हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में फलक नाज (Falaq Naaz) ने कहा कि तुनिषा का दरगाह जाना हो, हिजाब पहनना हो या फिर उर्दू सीखना हो, ये सब वह बस शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के लिए कर रही थीं.
‘चक्रवति अशोक सम्राट’, ‘महाराजा रणजीत सिंह’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं तुनिषा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं हैं. 20 साल की उम्र में उन्होंने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. तुनिषा की मां वनिता शर्मा का कहना था कि उसने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के ब्रेकअप की वजह से जान दे दी. साथ ही उनकी मां ने शीजान के परिवार पर भी कई आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: घटना के दिन शीजान खान का रो-रोकर था बुरा हाल, दोस्त शान शशांक मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा