Shafaq Naaz On Her Tough Phase: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान आरोपी हैं. शीजान को हाल ही में बेल मिली थी और वे फिलहाल केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच शीजान की बहन और एक्ट्रेस शफाक नाज़ ने एक इंटरव्यू में फैमिली की मुश्किलों के बारे में बात की और बताया कि कैसे लोग सोचते हैं कि सब कुछ खत्म हो गया है और आगे बढ़ने का समय आ गया है.


शफाक नाज का छलका दर्द
एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में शफाक नाज ने अपने भाई शीजान खान के तुनीषाआत्महत्या मामले में गिरफ्तार होने के बाद फैमिली के सामने आई परेशानियों के बारे में बात की. शफाक नाज ने कहा, “ जो कुछ हुआ है उस पर प्रोसेस करने के लिए मैं अभी भी स्ट्रगल कर रही हूं. मैं अभी भी अपने इमोशंस को समझने की कोशिश कर रही हूं. कभी-कभी यह सब बहुत जबरदस्त होता है. वह कहती हैं, ''किसी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं.''


सोशल मीडिया पर कातिल की बहन कहते हैं लोग
शफाक ने आगे कहा, ''लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के लिए एक इमेज बना दी है. जब भी मैं सोशल मीडिया पर जाती हूं, मुझे हमारे खिलाफ ऐसे कठोर कमेंट देखने को मिलते हैं वे 'ये तो कातिल की बहन है' जैसी बातें लिखने से पहले नहीं सोचते. मैं यह नहीं कह सकती कि फर्क नहीं पड़ता. यकीनन ये मुझे प्रभावित करता है, यह मुझे तोड़ देता है.”


शफाक को 15 दिन में 10 किलो वजन कम करने के लिए कहा गया
हालांकि, सोशल मीडिया पर ही शफाक और उनकी फैमिली को नफरत नहीं झेलनी पड़ रही है बल्कि उनकी अपनी फ्रेटरनिटी का व्यवहार भी उनके दुखों को बढ़ा रहा है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस कठिन दौर में उनके वजन की वजह से दो प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गए. शफाक कहती हैं, “हम एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं जो फिजिकल परफेक्शन चाहता है. मैं उससे स्ट्रगल कर रही हूं. मुझे खुद पर काम करने और वापस शेप में आने के लिए 15 दिन का समय दिया गया. वह कैसे प्रैक्टिकल या रियलिस्टिक है?


 मैं स्लिप्ड डिस्क से भी जूझ रही हूं  जिस वजह से एक्सरसाइज करते समय एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. लेकिन, मैंने फिर भी कोशिश की और खुद पर फिजिकली और मेंटली बहुत दबाव डाला लेकिन 15 दिनों में 10 किलो वजन कम करना मानवीय रूप से पॉसिबल नहीं है.'' अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि अनरियलिस्टिक जरूरतों को पूरा करने के इस पूरे स्ट्रगल ने उनके सेल्फ कॉन्फिडेंट को भी प्रभावित किया और उनका खुद से ही भरोसा डगमगा गया.


 






टेंशन में हैं शफाक
शफाक ने आगे कहा, “ “मुझे लगने लगा कि मैं लाइफ में अच्छी चीज़ों के लायक नहीं हूं. मैं बहुत ज्यादा टेंशन से जूझ रही हूं. हर दिन से निपटना कठिन होता जाता है. ऐसे भी दिन होते हैं जब मुझमें अपने बिस्तर से उठने की ताकत भी नहीं होती है.''


इंडस्ट्री ने सब जानते हुए भी नहीं किया सपोर्ट
शफाक शोबिज़ की "बेहद कठोर" रियलिटी पर भी बात करती हैं और आगे कहती है, "हमारे साथ जो कुछ भी हुआ, और हम जिस दौर से गुजर रहे थे  उसके बारे में हर कोई जानता था. मुझे उनसे (इंडस्ट्री से) बस सपोर्ट दिखाने और मुझ पर विश्वास रखने की उम्मीद थी. लेकिन मुझे उसमें से कुछ भी नहीं मिला. सोशल मीडिया ने दबाव बनाया लेकिन यह इंडस्ट्री और आसपास के लोग भी थे जिन्होंने मुझे वह महसूस कराया जो मैं आज महसूस कर रही हूं. मैं खुद को चाकू से नहीं काट सकती. मुझे समय की जरूरत है. जब मैं आईने में देखती हूं तो मुझे भी यह पसंद नहीं है, लेकिन मुझे इसे ठीक करने के लिए समय चाहिए.


बेचारी कहलाना नहीं चाहती हैं शफाक नाज
शफाक कहती हैं, “मैं बेचारी कहलाना नहीं चाहती. मैं एक दिन वर्कआउट कर रही थी तभी मेरे मन में ख्याल आया कि मुझे अपने इंटरनल स्ट्रगल के बारे में लिखना चाहिए और मैंने यह नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे.मैं चाहता था कि हर कोई यह जाने कि एक्टर्स  का जीवन पूरी तरह से चमक-दमक वाला नहीं होता. इस समय, मेरे चारों ओर केवल नेगेटिविटी है." वह आगे कहती है, "और जब आप जानते हैं कि एक ही नाव में और भी लोग यात्रा कर रहे हैं, तो यह आपको उम्मीद देता है कि आप इसमें अकेले नहीं हैं, और यह भी बीत जाएगा. ”


यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: फिल्म का हर सीन शूट करने से पहले वोडका पीते हैं मनोज बाजपेयी? जानिए एक्टर का चौंका देने वाला जवाब