Tunisha Sharma Death Case: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस का मामला हर दिन चर्चा का विषय बनता जा रहा है. तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस को-स्टार और एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को गिरफ्तार कर चुकी है. जिन्हें अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर शीजान के वकील ने उन्हें बेबुनियाद करार दिया है. 


सामने आया शीजान के वकील का बयान 


तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी मिलने के बाद एक्टर के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की है. मिली जानकारी के मुताबिक शीजान के वकील ने कहा है कि- तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा की तरफ से शीजान और उनकी फैमिली पर धर्म बदलवाने और दरगाह ले जाने वाले आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि वह सब आरोप झूठ हैं. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर तुनिषा और शीजान की दिखाई जा रही है, वह 'अली बाबा-दास्तान ए काबुल' सीरियल के सेट के दौरान की है. जो लोग खुद कभी दरगाह नहीं जाते है वे भला तुनिषा को क्यों ले जाएंगे. साथ ही इस मामले में लव जिहाद का एंगल एक दम गलत है. 






सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी शीजान की फैमिली


इतना ही नहीं तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) के वकील ने बताया है कि- 2 जनवरी 2023 यानी सोमवार को शीजान की फैमिली हमारे साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसमें हम बताएंगे कि इस मामले में कोई और गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड शामिल है. हमने पुलिस को सारे सबूत दे दिए हैं. तुनिषा की फैमिली इस केस को दूसरे ट्रेक पर ले जा रही हैं. मंडे सुबह 11 बजे इस मामले से जुड़े कई राज से हम पर्ठा उठाएंगे और तुनिषा की मां के आरोपों का जवाब देंगे.


यह भी पढ़ें- Animal First Look: न्यू ईयर पर आधी रात में जारी हुआ 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर, खूंखार अंदाज में दिखे रणबीर कपूर