Falaq Naaz On Tunisha Sharma Suicide Case: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा तुनिषा शर्मा सुसाइड केस इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शुक्रवार को तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सार्वजनिक तौर पर एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान और उनकी फैमिली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में तुनिषा शर्मा की मां के इन आरोपों का जवाब शीजान खान की बहन और फेमस टीवी एक्ट्रेस फलक नाज बहुत जल्द देती हुईं नजर आएंगी.


तुनिषा की मां के आरोपों का जवाब देंगीं फलक नाज


तुनिषा शर्मा की मां इस मामले की शुरुआत से ही लगातार एक्टर और पुलिस की हिरासत में मौजूद शीजान खान और उनकी फैमिली पर कई आरोप लगाती आ रही हैं. तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पुलिस शीजन खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 30 दिंसबर शुक्रवार को तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने एक प्रेंस की और उसमें शीजान और उसके परिवार पर आरोपों का एक ब्यौरा पेश किया.


इसके बाद अब शीजान खान की बहन फलक नाज ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया है कि- 'मैं बहुत जल्द एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस के जरिए उनके (तुनिषा की मां) आरोपों और सवालों का जवाब दूंगी. फिलहाल हमारा पहला मकसद हमारा भाई (शीजान खान) है. जोकि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद है.' ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में कई और मोड़ आने वाले हैं.


शीजान के परिवार पर तुनिषा की मां ने लगाए ये आरोप


शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने शीजान मोहम्मद खान और उनके परिवार पर अपनी बेटी का धर्म बदलवाने, हिजाब पहनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए. इतना ही नहीं वनीता ने बताया की तुनिषा ने एक बार उनसे कहा था कि शीजान खान कुछ नशा (ड्रग्स) करता है. साथ ही उसके बहन और मां ने मेरी बेटी को अपने वश में कर लिया था. इस तरह के तमाम आरोप तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान और उसकी फैमिली पर लगाए हैं.


यह भी पढ़ें- 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देख आलिया भट्ट से इम्प्रेस हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस Sophia Di Martino, जमकर की तारीफ