Shefali Jariwala reaction on Poonam Pandey fake death: पूनम पांडे इन दिनों अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं, पूनम पांडे ने इस घटना को एक जागरुकता अभियान बताया. लेकिन, सोशल मीडिया पर पूनम की इस झूठी खबर से तहलका मच गया है. कई सेलेब्स इसे लेकर अपनी बार रख रहे हैं. शैफाली जरीवाला ने भी इस झूठी खबर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में पूनम पांडे की झूठी खबर पर शैफाली का गुस्सा फूटा है.
पूनम पांडे के झूठ पर शैफाली का गुस्सा
शैफाली जरीवाला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. शैफाली ने लिखा कि 'ये जानकर बहुत दुख हुआ कि कैंसर को लोग पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं'. एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि 'मैं नहीं जानती कि पूनम पांडे कौन है, लेकिन उनके सर्वाइकल कैंसर के फेक ड्रामा ने मुझे काफी ठेस पहुंचाई है. मैं मेरे पापा के लिए काफी डर गई...'.
शैफाली के पापा को कैंसर
शैफाली ने बताया कि बीते तीन महीने उनके लिए बेहद कठिन रहे हैं, क्योंकि उनके पापा का Colon Cancer का इलाज चल रहा है. शैफाली के पापा की कैंसर की थर्ड स्टेज चल रही है. शैफाली ने आगे लिखा कि वो इस घटना की वजह से रातभर सो नहीं पाईं. ये झूठी खबर सुनकर वो काफी बेचैन भी हुईं और उन्हें गुस्सा भी आया.
'कैंसर एक मजाक नहीं है'
शैफाली ने लिखा कि 'ये सब एक मजाक नहीं हैं...कैंसर एक मजाक नहीं है.' साथ ही शैफाली ने अपने पिता के साथ साल 2023 के नवंबर महीने की एक तस्वीर भी शेयर की. साथ ही कैंसर पेशेंट का हौसला भी एक्ट्रेस ने बढ़ाया. शैफाली ने लिखा कि 'ऐसे पब्लिसिटी स्टंट आपको कमजोर नहीं बना सकते.'
आरती सिंह ने भी बताया घिनौना काम
बिग बॉस 13 में नजर आईं आरती सिंह का भी पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर पर गुस्सा फूटा है. आरती सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ये कोई जागरुकता अभियान नहीं है. कैंसर से मैंने अपनी मां को खोया, अपने पिता को खोया. मेरी मां डॉक्टर से कहती थी कि बचा लो. आरती सिंह ने कहा कि आप जागरुक नहीं कर रहीं, बल्कि झूठ फैला रही हैं.
प्रिंस नरूला ने भी किया रिएक्ट
हाल ही में लॉक-अप शो में नजर आए प्रिंस नरूला ने पूनम पांडे को लेकर एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. प्रिंस ने बाताया कि 'वो पूनम के साथ एक शो कर चुके हैं और एक हफ्ते पहले ही वे पूनम से मिले भी थे. पूनम की मौत की खबर सुनकर वो हैरान हो गए थे. प्रिंस ने कहा कि 'अपने इस काम से तुमने लोगों को दुख पहुंचाया है.'