Shehnaaz Gill Getting Love From London: शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुआत एकदम जीरो लेवल से की थी, लेकिन आज वह एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं. शहनाज गिल ने इसी के साथ ही अपना खुद का आशियां भी बना लिया है.


सलमान की फिल्म करने के बाद शहनाज ने खरीदा अपना घर


जी हां, एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीद लिया है. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज के बाद से एक्ट्रेस ने पहला यही काम किया है कि उन्होंने घर खरीदने में पैसा इंवेस्ट किया है. इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर शहनाज के फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं शहनाज को सिर्फ देश भर से ही नहीं लंदन में बैठे फैंस से भी विशेज मिल रही हैं. 


शहनाज को फैंस ने भेजे ग्रीटिंग्स


शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये जानकारी दी कि अब उन्होंने अपना मकान खरीद लिया है. शहनाज ने अपनी स्टोरी पर कुछ ग्रीटिंग कार्ड्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके फैंस ने ढेरों बधाइयां भेजी हैं. 



बता दें, शहनाज गिल की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है. सलमान के फैंस को ये फिल्म खूब भाई है. किसी का भाई किसी की जान फिल्म से शहनाज गिल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं शहनाज के अलावा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया है. शहनाज फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  


शहनाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान से उन्होंने इस फिल्म में काफी कुछ सीखा. उन्होंने इस दौरान सलमान से काफी सवाल किए जिनके सलमान ने भी उन्हें इत्मिनान से जवाब दिए. शहनाज बताती हैं कि सलमान ने इंडस्ट्री में उन्हें बहुत सपोर्ट किया. वहीं एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया था कि पंजाबी इंडस्ट्री से उन्हें वे सपोर्ट नहीं मिला था जिसकी उन्हें आशा थी.


ये भी पढ़ें : 'वो एक्टर नहीं थे, फिर भी लीड रोल निभाने दिया', तारक मेहता के प्रोड्यूसर Asit Modi ने कसा तंज तो भड़के शैलेश लोढ़ा, ऐसे किया रिएक्ट