दुल्हन बनीं Shehnaaz Gill की अदाएं देख फैंस हुए कायल, बोले- सिद्धार्थ की याद आ गई
Shehnaaz Gill Dulhan Avtaar: शहनाज ने हाल ही कुछ अलग अवतार में नजर आई हैं. शहनाज ने अपनी एक तस्वीर कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी, वह दुल्हन बनी दिखी थीं. अब उनका क्यूट वीडियो सामने आया है.
![दुल्हन बनीं Shehnaaz Gill की अदाएं देख फैंस हुए कायल, बोले- सिद्धार्थ की याद आ गई Shehnaaz Gill Become Dulhan Actress Expressions Looks Super Cute Watch Here Fans Reacting On Video दुल्हन बनीं Shehnaaz Gill की अदाएं देख फैंस हुए कायल, बोले- सिद्धार्थ की याद आ गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/0626b89d3845e7fd113a236bf5e99be61689429044921711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz GillDulhan Getup: शहनाज गिल यूं तो सलवार सूट से लेकर वेस्टर्न अटायर में बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं हाल ही में उन्हें शुद्ध देसी इंडियन अवतार में दुल्हन बने देखा गया. जिसमें शहनाज कमाल लग रही हैं. शहनाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी नटखट अदाएं भी फैंस को देखने को मिल हैं वहीं उनका देसी अंदाज में भी नजर आ रहा है. ऐसे में शहनाज के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
दुल्हन बनकर शहनाज गिल ने शेयर किया वीडियो
शहनाज गिल का सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें वे गाजरी रंग के लहंगे में दिख रही हैं. सिर पर दुपट्टा ओढ़े, साज श्रृंगार किए शहनाज नजर आती हैं. इस दौरान उनका नटखटपन भी दिखाई देता है.
वीडियो के शुरुआत में शहनाज चुपचाप बैठी दिखती हैं, बैकग्राउंड में गाना चलता है- है तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनाएं.. फिर वे हल्का सा मुस्काती हैं और शरमाती दिखती हैं. फिर शहनाज हाथों की मेहंदी भी दिखाती हैं. इसके बाद नथ ठीक करती हैं और फिर शहनाज का चुलबुला अंदाज सामने आता है. कभी मुंह टेढ़ा करते तो कभी आंखें रोल करते हुए शहनाज देखी जाती हैं. फैंस को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है यहां देखें शहनाज का ये सुपरक्यूट वीडियो:-
View this post on Instagram
वीडियो देख क्या बोले शहनाज गिल के फैंस?
शहनाज को दुल्हन रूप में देख कर उनके फैंस उनके लिए दुवाएं करते दिखे कि वे भी एक दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनेंगी. एक यूजर ने लिखा- मेनिफेस्ट करता हूं कि आप एक दिन बेहद खूबसूरत दुल्हन बनेंगी.
तो एक ने लिखा- शहनाज तुम इतनी सादगी में सुंदर लग रही हो, जब असल में दुल्हन बनोगी तो क्या लगोगी. तो किसी ने लिखा- सिड की याद आ गई आपको दुल्हन बने देख कर.
ये भी पढ़ें : रास्ते में बीड़ी पीते मजदूरों को मिल गए Sonu Sood, देखिए फिर क्या हुआ? एक्टर के फनी वीडियो ने जीता फैंस का दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)