Shehnaaz Gill Punjabi Dance At Ramp: ‘बिग बॉस 13’ से मशहूर हुईं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अब ग्लैमर वर्ल्ड का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. फैशन की दुनिया में भी उनका दबदबा देखने को मिल रहा है. हाल ही में, एक्ट्रेस ग्लैमरस अंदाज में रैंप वॉक करती नजर आईं. हाल ही में, उन्होंने ‘इंडिया डिजाइनर शो’ में रैंप वॉक किया. इस दौरान उन्होंने अपने पंजाबी डांस से महफिल लूट ली है.


शो स्टॉपर बनीं शहनाज गिल
हाल ही में, शहनाज गिल फैशन डिजाइनर केन फर्न्स (Ken Ferns) के लिए शो स्टॉपर बनीं. उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंट के साथ रैंप वॉक किया. उन्हें देख मौजूद लोगों उनका नाम चिल्लाने लगे और एक्ट्रेस को चियर-अप करने लगे. इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी. इसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. सॉफ्ट कर्ली हेयर और पिंकिश मेकअप उनके ग्लो को और बढ़ा रहा था. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो शेयर करते हुए सभी को शुक्रिया भी कहा.






रैंप पर शहनाज गिल ने किया पंजाबी डांस
रैंप वॉक का एक और वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज को उनके डिजाइनर केन फर्न्स ने जॉइन किया. दोनों ने साथ में डांस किया. केन ने शहनाज को डांस करने के लिए इंसिस्ट किया और एक्ट्रेस भी अपने पैर थिरकाने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने पंजाबी ट्रेडिशनल डांस ‘गिद्दा’ पर थिरकर पूरे शो की लाइमलाइट बटोर ली.






शहनाज गिल का एक्टिंग करियर
‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से पॉपुलर होने के बाद शहनाज गिल बॉलीवुड में छा जाने के लिए तैयार हैं. वह हिंदी सिनेमा में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्में हैं. वह अपना चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) को भी होस्ट कर रही हैं. इन दिनों वह अपने सॉन्ग ‘घनी सयानी’ (Ghani Syaani) को लेकर चर्चा में हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss Telugu 6 Winner: कम वोट के बावजूद ‘बिग बॉस’ के विनर बने रेवंत, ट्रॉफी-घर और कार के साथ मिली इतनी प्राइज मनी