Shehnaaz Gill On Wedding: दोबारा ब्वॉयफ्रेंड की चाहत रखने वाली शहनाज़ गिल नहीं करना चाहतीं शादी, पढ़ें क्या कुछ कहा..?
Shehnaaz Gill With Bhuvan Bam: बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने पहली बार अपनी शादी को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने अपने चैट शो में यूट्यूबर भुवन बाम के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया.
Shehnaaz Gill Shares Wedding Plans: पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 13 फेम सेलिब्रिटी शहनाज गिल इन दिनों अपने चैट शो देसी वाइव्स विद शहनाज गिल को होस्ट कर रही हैं. इस शो में शहनाज बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से बातें करती नजर आती हैं. हाल में शहनाज के शो में यूट्यूबर भुवन बाम भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे. भुवन के साथ बातों-बातों में शहनाज ने अपनी शादी और फ्यूचर प्लानिंग को लेकर भी दिलचस्प बातें शेयर की हैं. इससे पहले शाहिद कपूर के साथ बातचीत में शहनाज ने बॉयफ्रेंड बनाने की इच्छा जाहिर की थी.
क्या पार्टियों में ड्रिंक करती हैं शहनाज?
भुवन बाम के साथ बातें करते हुए शहनाज ने अपने करियर, रिलेशनशिप, लव मैरिज को लेकर खुलकर बातें की. साथ ही शो में शहनाज ने यह भी खुलासा कर दिया कि, वो फिल्म सेलिब्रिटी होकर भी शराब नहीं पीती हैं.
बॉयफ्रेंड पाने की जताई इच्छा
भुवन ने जब अपने 15 साल लंबे रिलेशनशिप के बारे में बताया तो शहनाज हैरान रह गईं. फिर एक्ट्रेस भुवन से मजाक करती हैं, कि क्या आप उस लड़की के प्यार में इतने पागल हैं,और क्या अपना यूट्यूब चैनल और सब कुछ उन्हें ट्रांसफर कर देंगे..? इस सवाल पर भुवन कहते हैं, "सब कुछ उसके नाम ही है." भुवन की बात सुन शहनाज रोनी सूरत बनाकर कहती हैं, "हमें क्यों नहीं मिलता कोई ऐसा.."
View this post on Instagram
शादी को लेकर ये हैं शहनाज की प्लानिंग
फिर शहनाज ने अपने वेडिंग प्लान शेयर किए. एक्ट्रेस ने कहा कि, "लाइफ में हमें नहीं पता कि हमारा फ्यूचर क्या है.हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. अभी मेरे पास हैं कुछ चीजें करने के लिए, मैं कर रही हूं. आगे जाके मैं काम करते रहने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन अगर मुझे काम नहीं मिल रहा है तो मेरे पास अच्छी सेविंग होनी चाहिए, ताकि मुझे भविष्य में पैसे के लिए दूसरों से भीख न मांगनी पड़े. जाना है लाइफ में. लेकिन मुझे है कि मैं अपनी सेविंग रखूं.
फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि, 'खराब फ्यूचर की वजह से मुझे शादी ना करनी. मुझे शादी वगैरह में अभी विश्वास नहीं है. मुझे अभी बहुत आगे जाना है लाइफ में...' हालांकि, इससे पहले जब शहनाज के शो में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर गेस्ट बनकर आये थे तो एक्ट्रेस ने कहा था कि, उन्हें भाई की नहीं बॉयफ्रेंड की जरूरत है.ऐसे में अब शहनाज का शादी से भरोसा उठना फैंस को परेशान कर सकता है.
बता दें कि, 'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल की जोड़ी दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ खूब जमी थी. शहनाज और सिद्धार्थ को उनके फैंस ‘सिडनाज’ कहते हैं.
शहनाज ने क्यों शुरू किया Youtube चैनल
शहनाज ने एपिसोड में ये भी खुलासा किया कि उन्होंने नया घर खरीदा है. एक्ट्रेस ने इस घर में एंट्री के लिए कुछ कड़े नियम बनाये हैं. साथ ही शहनाज ने यह भी बताया कि, उन्होंने अपने भाई के कहने पर यूट्यूब चैनल शुरू किया था.
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill Pics: शॉर्ट ड्रेस में शहनाज गिल ने ढाया कहर, पहले नहीं देखा होगा एक्ट्रेस का ऐसा फोटोशूट