Raghav Juyal-Shehnaaz Gill Affair Truth: फेमस डांसर-एंकर राघव जुयाल (Raghav Juyal) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय से ये बज़ है कि दोनों का अफेयर चल रहा है. राघव और शहनाज के ऐसे कई वीडियोज सामने आए, जिनमें दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग नज़र आई. जिसके बाद ये कयास लगने लगे कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के  बाद आखिरकार शहनाज़ ने मूव ऑन कर लिया है और वो राघव के करीब आ गई हैं. हालांकि न कभी राघव और ना ही शहनाज़ ने इस पर अपनी कोई सफाई पेश की. लेकिन अब एंकर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बता दिया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राघव ने बताया, 'मैंने और शहनाज ने एक फिल्म में साथ काम किया है और बस इतना ही है. मैं मानता हूं कि ये लोग अक्सर को-एक्टर्स के बारे में सवाल करते हैं ये नेचुरल बात है, लेकिन हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं. कुछ ही महीनों में मेरी तीन फिल्में आने वाली हैं और मैं कह सकता हूं कि मैने शादी कर ली है अपने काम से. फिलहाल में सिंगल रहना चाहता हूं. न तो मेरे पास टाइम है और ना ही कोई प्लान है रिलेशनशिप में आने का.'






राघव पिछले कुछ टाइम से होस्टिंग करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'डांस प्लस के कई सीजन में मैं उनका रेगुलर फेस रहा मैं उस टीम को मिस करता हूं. पर आगे तो बढ़ना ही होता है. मैंने कई रिएलिटी शो होस्ट किए हैं लेकिन अब मैं फिल्मों पर फोकस करना चाहता हूं.'आपको बता दें राघव वैसे तो टीवी का जाना माना चेहरा हैं, लेकिन वो कुछ फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नज़र आए थे.


यह भी पढ़ें: Prabhas-दीपिका की 'प्रोजेक्ट के' का दमदार टीजर रिलीज, मेकर्स ने फिल्म के टाइटल में किया ये बड़ा बदलाव