Shehnaaz Gill On Dating With Raghav Juyal: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम शहनाज गिल अपने बबली नेचर के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने मजेदार बिहेवियर से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं. वह अपने फिल्मी करियर में भी आगे बढ़ रही हैं. हालांकि, इस बीच वह डेटिंग को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ समय पहले ही ऐसी खबर सामने आई थी कि, वह टीवी होस्ट राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. अब आखिरकार एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.


दरअसल, शहनाज गिल बीती रात यानी 17 अगस्त 2022 को अपने भाई शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) के सॉन्ग लॉन्च में पहुंची थीं. इवेंट में एक्ट्रेस ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स के साथ रेड ब्लेजर में कमाल की लग रही थीं. इस दौरान शहनाज गिल ने मीडिया संग बातचीत में राघव जुयाल के साथ डेटिंग रूमर्स के बारे में बात की है.


राघव जुयाल संग डेटिंग पर शहनाज गिल


पंजाब की कैटरीना कैफ कही जानी वाली शहनाज गिल ने राघव जुयाल के साथ अपने डेटिंग रूमर्स को खारिज कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “मीडिया झूठ क्यों बोलती है? मीडिया हर बार झूठ बोलती है और कुछ भी बोलती है. हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ घूम लें तो रिलेशनशिप में हैं? नहीं ना! मीडिया फिजूल बोलती है. अब मैं हाइपर हो जाऊंगी.”


राघव जुयाल और शहनाज गिल की फिल्म


शहनाज और राघव दोनों सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छे दोस्त बन गए हैं. कुछ समय पहले शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने को-स्टार्स राघव जुयाल (Raghav Juyal) और सिद्धार्थ निगम के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें दोनों शूटिंग पर जाते हुए मस्ती करते नजर आ रहे थे. कहा जा रहा है कि, शहनाज राघव के साथ ऋषिकेश भी गई थीं. खैर, शहनाज गिल के स्टेटमेंट से साफ है कि, वह राघव को डेट नहीं कर रही हैं.


यह भी पढ़ें


Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी पहुंचे अबू सलेम को पकड़वाने वाले ऑफिसर, अमिताभ बच्चन भी हो गए शॉक्ड


Taarak Mehta फेम शैलेश लोढ़ा ने अब 'गिरगिट' कह असित मोदी कसा तंज, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे