Shahid Kapoor At Desi Vibes With Shehnaaz Gill: शहनाज गिल मनोरंजन जगत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. ‘बिग बॉस’ में आने के बाद उनकी किस्मत का ताला खुल गया है. म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों तक शहनाज हर जगह अपना जादू चला रही हैं. कुछ महीने पहले एक्ट्रेस का खुद का चैट शो भी शुरू हुआ, जहां कई बी-टाउन के सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं. हाल ही में, उनके शो पर हैंडसम हंक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पहुंचे.


‘जब वी मेट’ करना चाहती थीं शहनाज गिल


शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहिद कपूर के साथ अपने चैट शो से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्टर के साथ मस्ती भरी बातचीत करती नजर आ रही हैं. शहनाज ये भी कहती हैं कि उन्हें शाहिद के साथ फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) करनी थी. फिल्म में वह करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की जगह लेना चाहती थीं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.


शाहिद कपूर ने दिया ये रिएक्शन


वीडियो में शहनाज गिल ने कहा, “मुझे करनी थी वो वाली फिल्म, जब वी मेट”. शाहिद ने जवाब में कहा, “तो की क्यो नहीं. किसने मना किया?” इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि किसी ने उनसे पूछा ही नहीं. कैमरे के सामने देखते हुए शाहिद कहते हैं कि इमतियाज अली उसे तुरंत कॉल करो. इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं. बता दें कि, शो में शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) को प्रमोट करने के लिए आए.






शाहिद कपूर को पकड़ना चाहती थीं शहनाज गिल


शहनाज गिल ने एक वीडियो में शाहिद कपूर को पकड़ने की बात कही थी. शहनाज ने कहा था कि एक बार उन्होंने शाहिद को यशराज के ऑफिस में देखा था और तब उन्होंने एक्टर को ध्यान से देखा नहीं था, वरना वह उन्हें पकड़ लेती और गपशप करती. शाहिद ने मजाक में उनसे कहा था कि जब उन्हें कोई पकड़ता है तो वह भी उन्हें पकड़ लेते हैं. एक्ट्रेस ने शर्माते हुए कहा था कि वह बहुत चिल इंसान हैं.






यह भी पढ़ें- Smriti Irani Daughter Wedding: बेटी की शादी में लाल साड़ी पहन दुल्हन सी खूबसूरत लगीं स्मृति ईरानी, सामने आई तस्वीर