Shehnaaz Gill New Scared OF Lion Cub Video: पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने हाल में दुबई में आयोजित फिल्म फेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट (Film Fare Middle East Achievers Night) में शिरकत की थी. इस दौरान एक्ट्रेस को अचीवर्स के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. फिलहाल, शहनाज ने दुबई से अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिस पर फैंस धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं. 


शेर के बच्चे से डर गईं शहनाज
सुपरक्यूट एक्ट्रेस शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है, वीडियो को शहनाज ने कैप्शन दिया...और मैं डर गई....यहां एक्ट्रेस के साथ टीम और दोस्त मिलकर प्रैंक कर रहे हैं. पहले सभी मिलकर शहनाज को एक कमरे में लेकर जाते हैं और वहां शहनाज से शेर देखने को कहा जाता है, कमरे में जाने से पहले ही शहनाज काफी डरी और घबराई हुई नजर आती हैं, फिर शेर की एक झलक देखते ही एक्ट्रेस डरकर वहां से भाग जाती हैं. भागते हुए शहनाज बाहेगुरू...सच्चे बादशाह को याद करती हैं. 






फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
शहनाज के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं, कुछ यूजर उनको डरता देख हंस रहे हैं, तो ज्यादातर शहनाज की क्यूटनेस पर फिदा हो गए. एक फैन ने लिखा, "शहनाज आप हमारी शेरनी हो, इससे मत डरो.." वहीं कमेंट्स में एक यूजर ने 'शहनाज तो चूहे और भूतों से डरती है फिर ये तो शेर का बच्चा है...भई.'


सिद्धार्थ के नाम किया अपना अवॉर्ड
फिल्म फेयर अचीवर्स शो में शहनाज गिल को अवॉर्ड दिया गया था. इस अवॉर्ड को एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम किया था. उन्होंने सिड के लिए एक स्पेशल स्पीच भी दी थी. सिडनाज के फैंस शहनाज की स्पीच से खुश हो उठे थे. दोनों की जोड़ी आज भी लोगों की फेवरेट है. 


शहनाज का टॉक शो भी आया
इन दिनों शहनाज अपने यूट्यूब चैनल पर 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' टॉक शो से सुर्खियां बटोर रही हैं. चैट शो में शहनाज गिल के पहले गेस्ट राजकुमार राव बने थे. शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. 


यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किए जाएंगे Shahrukh Khan, बॉलीवुड के किंग खान के नाम एक और खिताब