Elvish Yadav Shehnaaz: बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से लोगों के बीच एल्विश यादव का जलवा बरकरार है. एल्विश यादव व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी लाइफ का हर एक अपडेट भी देते हैं. हाल ही में सबकी चहेती शहनाज गिल और एल्विश यादव को साथ में स्पॉट हुए. इन दोनों को साथ में देखकर हर कोई थोड़ा हैरान रह गया. 


एल्विश यादव के साथ पार्टी करती दिखीं शहनाज गिल


एल्विश यादव और शहनाज गिल को बीती रात एक साथ कैप्चर किया गया. एक साथ पार्टी करते हुए दोनों की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में एल्विश यादव के दोस्तों के साथ अवनीत कौर भी दिख रही हैं. लेकिन पार्टी करते हुए एल्विश और शहनाज गिल का एक साथ नजर आना ही हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वहीं शहनाज और एल्विश एक साथ कार में बैठकर घर के लिए रवाना होते हुए भी स्पॉट हुए. 


 






शहनाज और एल्विश को साथ में देखने के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर ये दोनों एक साथ पार्टी कैसे कर रहे हैं. इस जोड़ी की नजदीकियों को देखकर भी कई लोगों ने शहनाज गिल को ट्रोल करना शुरु कर दिया.


कई यूजर्स का मानना है कि जल्द ही दोनों एक साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. लेकिन असली वजह किसी को भी नहीं पता है. वहीं एल्विश यादव और शहनाज गिल एक शो में साथ नजर आने वाले हैं. यह कोई और शो नहीं, बल्कि 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' चैट शो है. इसकी वीडियो इंस्टा बॉलीवुड ने भी शेयर की है.


फैंस ने इस बात पर कर दिया एक्ट्रेस को ट्रोल


पार्टी की वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- शहनाज गिल बिगड़ गई है अब... हम इसका देसीपन ही पसंद करते थे बिग बॉस में, वहीं एल्विश यादव को लेकर दूसरे यूजर ने कहा- सबके लिए टाइम है लेकिन मनीषा के लिए नहीं. शहनाज गिल पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि पता नहीं अब मुझे शहनाज अच्छी नहीं लगती हैं. 


 



 


यह भी पढ़ें: KBC 15: बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे मेरठ के विश्वास गौतम, 6वें सवाल का नहीं दे पाए जवाब