अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती हैं Shehnaaz Gill? एक्ट्रेस बोलीं- प्यार, मगर प्यार होगा तो धोखा मिलेगा
Shehnaaz Gill On Love : शहनाज गिल का कहना है कि अगर आप प्यार में गिरते हैं तो आपका दिल टूट भी सकता है. बता दें, बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग एक्ट्रेस शहनाज रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.
![अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती हैं Shehnaaz Gill? एक्ट्रेस बोलीं- प्यार, मगर प्यार होगा तो धोखा मिलेगा Shehnaaz Gill Taking About Her Love Life Actress Wants To Love Again is it know more about Details अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती हैं Shehnaaz Gill? एक्ट्रेस बोलीं- प्यार, मगर प्यार होगा तो धोखा मिलेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/1114344de6bd932100ab493a361523421684854097894711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill On Broken Heart: हाल ही में शहनाज गिल के शो पर नवाजुद्दी सिद्दीकी आए. ऐसे में एक्टर ने शहनाज की जिंदगी के गोल्स को जानने में काफी इंट्रस्ट दिखाया. ऐसे में शहनाज ने कहा कि अब जो उन्हें अपनी लाइफ में चाहिए वह है बस प्यार और कुछ नहीं. शहनाज का मानना है कि प्यार असल में कुछ ऐसा होता है जो कि अक्सर आपके पीछे से वार करता है.
शहनाज ने बताई अपनी दिल की बात
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक्टिंग भी उनका प्यार है. वह बस कैमरे के आगे ही रहना चाहती हैं फिर चाहे कुछ भी हो. ऐसे में एक्टर ने जब शहनाज से पूछा आप असल में अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती हैं? नवाजुद्दीन ने कहा- एक चीज बताओ जो दिल से करना चाहती हो? ऐसे में एक्ट्रेस शहनाज ने कहा- हो जाएगा वो भी (हंसते हुए). शहनाज ने फिर बताया-अगर प्यार होगा, प्यार में धोखा मिलेगा. धोखा मिलेगा तब मेरी एक्टिंग बाहर आएगी.'
View this post on Instagram
नवाज भी दिल टूटने पर कह गए ये बात
नवाज ने इस दौरान बताया कि ऐसे दिल टूटने वाले इनवाइट्स उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत किए हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि- इससे आपकी परफॉर्मेंस और बेहतर होती है. शहनाज ने बताया कि वह खुद ही अपना दिल तोड़ लेती हैं. 'मेरा धोखा ऐसे होगा, रोते रहोगे, एक्टिंग भी नहीं करोगे. चौबिस घंटे मेरे बारे में सोचोगे. मैं ऐसी पागल हूं. सबका प्यार करने का तरीका अलग होता है.मेरा कुछ ज्यादा ही प्योर है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)