मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस खत्म होने के बाद शहनाज गिल ने क्या-क्या सपने देखे थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनके सपने चकनाचूर हो गए. अब उनका मूड इतना खराब हो गया है कि कोरोना वायरस पर खूब भड़ास निकाल रही हैं. अरे ये हम नहीं, शहनाज गिल खुद टिकटॉक वीडियो में बता रही हैं. शहनाज बिग बॉस के घर में जितनी चर्चित थी, अब शो खत्म होने के बाद भी अपने अनोखे अंदाज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.
शहनाज गिल टिकटॉक वीडियो में कह रही हैं, "मैंने सोचा था कि बिग बॉस खत्म होने के बाद मेरे लाखों करोड़ों फैंस मेरा ऑटोग्राफ लेने आएंगे. लेकिन मुझे क्या पता था बर्तन धोते-धोते हाथ दुख जाएंगे." इसके आगे उन्होंने कोरोना पर भड़ास निकालते हुए कहा, "फिट्टे मुंह तेरे कोरोना, तुझे कीड़े पड़ें, तुझे किसी देश में जगह न मिले, तेरा कुछ ना होए. मर जा यहीं पर, जा मर जा."
शहनाज के इस वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यही नहीं टिकटॉक पर उनके हर वीडियो पर कम से कम तीन मिलियन व्यूज हैं. टिकटॉक पर उनके 6.3 फॉलोवर्स हैं.
शहनाज गिल ने दी चाइना को 'चेतावनी'
कोरोना वायरस को लेकर शहनाज गिल ने टिकटॉक पर कई मजेदार वीडियो बनाए हैं. एक वीडियो में शहनाज चीन को चेतावनी देती भी दिखी हैं. वह चीन के लोगों को चीनी भाषा में चेतावनी देते हुए दिखाई दे रही हैं. यही नहीं, वह कुछ कुंग फू स्टेप्स भी करती नजर आ रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल आजकल मुंबई में हैं. रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' के बाद उन्हें वापस चंडीगढ़ अपने घर जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसी हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
कीर्ति कुल्हाड़ी ने शेयर की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीर, बिकिनी बॉडी को लेकर कही ऐसी बात
फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के लिए तारीफें बटोर रहे क्रिस हेम्सवर्थ बोले- नॉन स्टॉप एक्शन शूट करने में आता है मजा