क्या Salman Khan के साथ ये फेमस एक्ट्रेस करेंगी Bigg Boss 16 को होस्ट? ‘भाईजान’ के हैं बेहद करीब
Bigg Boss 16 Update: लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 16' को सलमान खान के साथ एक फेमस एक्ट्रेस होस्ट करने वाली हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो.
![क्या Salman Khan के साथ ये फेमस एक्ट्रेस करेंगी Bigg Boss 16 को होस्ट? ‘भाईजान’ के हैं बेहद करीब Shehnaaz Gill to host bigg boss 16 with Salman Khan reportedly क्या Salman Khan के साथ ये फेमस एक्ट्रेस करेंगी Bigg Boss 16 को होस्ट? ‘भाईजान’ के हैं बेहद करीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/5a74d0f96ec4cfbbbd5a3b30f1830a051661923182471454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Host: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. दर्शक हर साल इस रियलिटी शो का इंतजार करते हैं. शो में फेमस सेलिब्रिटीज आते हैं. मस्ती, लड़ाई, अफेयर, बहसबाजी जैसी चीजों से शो मजेदार बनता है. इसके पिछले सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं. जैसा कि, आप जानते हैं कि, हर साल शो को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते हैं, लेकिन लगता है कि इस बार उन्हें कोई और जॉइन करने वाला है और ये कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हैं.
क्या शहनाज गिल सलमान खान के साथ करेंगी होस्टिंग?
जी हां, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि, शहनाज गिल कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को होस्ट करने जा रही हैं, वो भी सलमान खान के साथ. अगर ये खबरें सच हैं तो इस बार का शो फैंस के लिए और भी मजेदार होने वाला है. दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. यहां तक कि, शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में भी नजर आएंगी. हालांकि, शहनाज सलमान के साथ होस्टिंग करेंगी या नहीं, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 16?
हर साल बिग बॉस सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होता है. खबरें हैं कि, इस बार 1 अक्टूबर 2022 से शो की शुरुआत होगी. वहीं, टेलीचक्कर की रिपोर्ट बताती है कि, शो 8 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. हालांकि, अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं की गई है.
बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी हैं शहनाज गिल
‘बिग बॉस’ ही ऐसा शो है, जिसने शहनाज गिल को पहचान दिलाई है. वह इसके 13वें सीजन में नजर आई थीं. शहनाज सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. इसके बाद वह 14वें सीजन और ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं.
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट
रिपोर्ट्स की मानें तो शो के कंटेस्टेंट लिस्ट में अर्जुन बिजलानी, अंकिता लोखंडे, श्रीति झा, श्रद्धा आर्या, अर्जित तनेजा, कनिका मान, प्राची देसाई, विवियन डीसेना जैसे सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ रहा है. देखते हैं शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें
सी-सेक्शन डिलीवरी नहीं होती तो Bharti Singh भी करतीं दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान, किया ये खुलासा
KBC 14: करोड़पति बनने से चूकी ये कंटेस्टेंट, इस सवाल का जवाब जानते हुए भी कर दी बड़ी गलती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)