![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
किसी की मोटी तोंद तो कोई दिखता था गोलमटोल, शहनाज गिल से लेकर राम कपूर तक, इन स्टार्स ने फिर ऐसे बदल डाली अपनी काया
TV Stars Transformation: भारती सिंह ने ये खुलासा करके सभी को चौंका दिया कि प्रेग्नेंट होने से पहले उन्होंने 15 किलो वजन कम किया था. वहीं अभिनेता राम कपूर की फिटनेस जर्नी भी काफी चर्चा में रही.
![किसी की मोटी तोंद तो कोई दिखता था गोलमटोल, शहनाज गिल से लेकर राम कपूर तक, इन स्टार्स ने फिर ऐसे बदल डाली अपनी काया Shehnaaz Gill to Ram Kapoor Smriti Irani when TV Stars transformation weight loss journey किसी की मोटी तोंद तो कोई दिखता था गोलमटोल, शहनाज गिल से लेकर राम कपूर तक, इन स्टार्स ने फिर ऐसे बदल डाली अपनी काया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/21cf291cfab16db49cec7e2924cd87761712168920263618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Stars Weight Loss Journey: मोटापे को लेकर कई सेलेब्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है. स्क्रीन पर अच्छा दिखना एक्टर्स के लिए काफी जरूरी होता है. इसलिए फिट और हेल्दी रहना अक्सर उनके लिए बेहद आवश्यक होता है. बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने इस शो के बाद जो ट्रांसफॉर्मेशन किया है वो दुनिया के सामने हैं. अपने मोटापे को लेकर शहनाज का काफी मजाक उड़ा था. इसके बाद शहनाज ने खुद को फैट टू फिट बना लिया.
राम कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह थे फैंस
वहीं पति राज कौशल के दिल का दौरा पड़ने से निधन के बाद मंदिरा बेदी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद डेढ़ साल के बाद एक्ट्रेस ने अपने ऊपर ध्यान देना शुरू किया. इसी के साथ टीवी और बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर हैवी वेट हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने करीब 30 किलो वजन कम करके दर्शकों को हैरान कर दिया था. अपनी फिटनेस से राम कपूर काफी चर्चा में रहे.
कपिल शर्मा ने किया था वेट लॉस
कपिल शर्मा, जो फिलहाल में अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से दिल जीत रहे हैं, ने 2022 में द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीज़न से पहले कुछ ट्रांसफ़ॉर्मेशन तस्वीरें शेयर की थी. अपने नए फोटोशूट में वह काफी फिट नजर आए और कई उनके फैंस ने उनकी वेट लॉस जर्नी की तारीफ की.
View this post on Instagram
भारती सिंह ने ये खुलासा करके सभी को चौंका दिया कि प्रेग्नेंट होने से पहले उन्होंने 15 किलो वजन कम किया था. भारती ने शेयर किया था कि उन्होंने सितंबर 2021 तक अपना वजन 91 से घटाकर 76 किलो कर लिया था. उन्होंने कहा, 'मैं अपने वजन घटाने से खुद शॉक्ड हूं और मुझे खुशी है क्योंकि मैं फिट महसूस कर रहू हूं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती ने इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो किया था और शाम 7 बजे से 12 बजे के बीच कुछ भी खाने से परहेज किया था.
यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया को सोनम कपूर की इस फिल्म से क्यों कर दिया गया था रिप्लेस? जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)