Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक
Shehnaaz Gill: शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
![Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक shehnaaz gill tweet dot after sometime reply to fans Ullu banaya barha mazza aaya viral on social media Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/d9b04038ff86d42db5085b65df9697521658639608_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill Tweet: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल होती रहती हैं. शहनाज का हर अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. शहनाज की क्यूटनेस फैंस को दीवाना बना लेती है. शहनाज भी अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं जिसकी वजह से वह उनसे कनेक्टिड रहती हैं. वह अपने काम को लेकर फैंस को अपडेट देती रहती हैं. इस बार शहनाज ने अपने फैंस को परेशान कर दिया है. उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद फैंस परेशान हो गए और उनसे पूछने लगे कि आखिरी हुआ क्या है. काफी समय के बाद शहनाज ने अपने ट्वीट के पीछे की वजह एक फैन को बताई.
शहनाज ने शनिवार की शाम को एक ट्वीट किया था. उन्होंने सिर्फ एक डॉट पोस्ट किया था. जिसका मतलब कोई भी समझ नहीं पा रहा था. शहनाज के इस ट्वीट के बाद फैंस ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया था. वह शहनाज से इस ट्वीट का मतलब पूछ रहे थे. शहनाज का ये ट्वीट वायरल हो गया था.
.
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) July 23, 2022
शहनाज ने फैंस को बनाया उल्लू
शहनाज के ट्वीट पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा- 'आगे की लाइन का इंतजार कर रहे हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'जल्दी बताओ डॉट का क्या चक्कर है... मुझे लाइव करना है.' शहनाज ने इस यूजर के कमेंट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा- 'उल्लू बनाया बड़ा मजा आया.'
Ullu banaya barha mazza aaya 😂
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) July 23, 2022
सलमान खान के साथ आएंगी नजर
शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह सलमान खान के साथ फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में नजर आने वाली हैं. शहनाज ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. सलमान के बाद शहनाज संजय दत्त के साथ काम करने वाली हैं. शहनाज ने हाल ही में पैपराजी से बातचीत में कहा था- 'मैं तो चली अमेरिका संजू बाबा के साथ.' शहनाज के इस बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह संजय दत्त के साथ अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनका ये बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Deepesh Bhan Last Post: जाते-जाते भी फैंस को हंसा गए 'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान, आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)