Shehnaaz Gill Video: एक्ट्रेस-सिंगर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ही वह सेलिब्रिटी थीं, जिन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ की रैंकिंग टॉप पर ला दी थी. वह उस वक्त सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. भले ही वह शो की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन वह फिर भी लोगों के लिए एक प्रेरणा बनी रहीं. उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद जिस तरह उन्होंने खुद को संभाला, वो काबिले तारीफ था. अब शहनाज अपने करियर में अच्छा कर रही हैं और हाल ही में, उन्होंने महिला केंद्रित फिल्में (Woman Oriented Filmd) में काम करने की इच्छा जताई है.
शहनाज गिल ने महिला केंद्रित
दरअसल, शहनाज़ गिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बताती नजर आ रही हैं कि, वह महिला केंद्रित फिल्में करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “कोई भी फिल्म मिले, लेकिन महिला केंद्रित मिले, क्योंकि महिलाएं सबसे मजबूत होती हैं.” वीडियो में वो सिंगर चार्ली पुथ (Charlie Puth) के गाने 'वी डोंट टॉक अनिमोर' (We Don’t Talk Anymore) समेत कई सिंगर्स के गाने गाती हुई नजर आ रही हैं. यही नहीं, शहनाज गिल ने सीक्रेट का खुलासा किया कि, वह कहां पर वीडियो को शूट कर रही थीं. उन्होंने बताया था कि, वह बाथरूम में वीडियो बना रही थीं.
शहनाज़ गिल जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. वो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. इस बीच वह ब्रांडेड ऐड शूट और रैंप वॉक करके सुर्खियां बटोर रही हैं.
यह भी पढ़ें
मुंबई के मौसम ने रोमांटिक किया Malaika Arora का मूड, Arjun Kapoor संग वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात