बिग बॉस में सबसे सस्ती कंटेस्टेंट थीं Shehnaaz Gill? सालों बाद खोला शो ये जुड़ा ये राज़
Shehnaaz Gill On Her Least Payment in Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने जाहिर किया है कि जब वह बिग बॉस शो में आई थीं तो उन्हें सबसे कम पैसे मिले थे. वहीं अब वे सलमान खान की फिल्म में काम कर रही हैं.

Salman Khan Movie Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actress Shehnaaz Gill: हाल ही में शहनाज गिल ने बताया कि जब उन्होंने बिग बॉस का सीजन 13 किया था, तो उस वक्त सबसे कम पेड एक्ट्रेस वह ही थीं. यानी शो पर सारे कंटेस्टेंट्स को शहनाज गिल से ज्यादा पैसे मिले थे. ऐसे में शहनाज ने कहा कि वह ही उस वक्त सबसे 'सस्ती' एक्ट्रेस थीं.
शहनाज गिल ने कपिल के शो में रखी मन की बात
'किसी का भाई किसी की जान' एक्ट्रेस शहनाज गिल जब कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं तो उन्होंने बताया कि सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में उन्हें बहुत कम पैसे मिले थे. वे उस वक्त शो की सबसे कम कमाई करने वाली एक्ट्रेस रहीं. लेकिन शहनाज ने शो पर ये भी बताया कि वे अब सबसे हाई पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. शहनाज जब बिग बॉस की पेमेंट के बारे में बता रही थी उस वक्त सलमान खान भी सामने मौजूद थे.
'सबसे सस्ती एक्ट्रेस थी' -बोलीं शहनाज गिल
शहनाज गिल ने कपिल के शो पर खुलासा करते हुए कहा- 'उसमें तो मुझे पेमेंट बहुत कम मिली थी. सबसे सस्ती मैं ही थी. और अब सबसे महंगी बनकर निकली हूं.' शहनाज गिल की ये बात सुन कर सलमान खान का रिएक्शन सामने आया. जब सलमान ने ये बात शहनाज के मुंह से सुनी तो वे हंस पड़े. वहीं कपिल ने भी शहनाज की इस बात पर बड़ी सी स्माइल दी.
View this post on Instagram
बता दें, हाल ही में कपिल के शो पर किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम आ पहुंची थी. शो में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और तमाम सितारे पहुंचे थे. इस दौरान इन सभी ने कपिल शर्मा के साथ मिलकर खूब मस्ती की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

