Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला से बात करने के लिए तरस रही हैं उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के साथ अपना कनेक्शन टूटने के कारण शहनाज काफी परेशान हैं और सिद्धार्थ के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं.
Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नए कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद शो में बड़े ट्विस्ट देखने मिल रहे हैं. ऐसे में ही एक बड़ा बलदाव आया है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती में. वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले जहां सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती और बॉन्डिंग पूरे घर में सबसे ज्यादा मजबूत थी वहीं अब इस दोस्ती में काफी बड़ी दरार आ गई है. सिद्धार्थ के साथ अपना कनेक्शन टूटने के कारण शहनाज काफी परेशान हैं और फिर से पारस के साथ वापस कनेक्शन बनाती दिखाई दे रही हैं.
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी पूरी तरह से अपने गेम प्लान पर फोकस करते हुए बाकि सेलेक्टेड कंटेस्टेंट के साथ अपने कनेक्शन बना रहे हैं. ऐसे में आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोस्ती टूटने के कारण शहनाज काफी परेशान दिखाई दे रही हैं और सीक्रेट रूम में अपने दिल का हाल बयां करती दिखाई दे रही हैं.
शहनाज मंगलवार को टेलीक्साट हुए एपिसोड में भी अकेले रजाई में छुपकर रोती दिखाई दी. शहनाज ने कहना है कि वो घर में नए बदलावों के बाद से काफी अकेला महूसस कर रही हैं. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेफाली जरीवाला शहनाज गिल को समझाती हुई नजर आ रही हैं. अपनी गलती का एहसास होते ही शहनाज बिग बॉस से रिक्वेस्ट कर रही है कि उन्हें सिद्धार्थ से एक बार बात करनी है.
आपको बता दें कि शहनाज अपनी दुश्मन हिमांशी खुराना को घर में देखकर काफी हैरान परेशान हो गई थी. शहनाज ने घर में कई बार हिमांशी से बात करने की कोशिश की लेकिन हिमांशी उन्हें इन्नोर करती दिखाई दी. मंगलवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में शहनाज ने पारस के कहने पर हिमांशी की मम्मी से हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली है.