Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' का तीसरा दिन बेहद खास रहा. 'हॉस्पिटल टास्क' को लेकर दिन भर जहां घर का माहौल बेहद गर्म रहा. वहीं शाम में घर में रोमांस भी देखने को मिला. पहले जहां शहनाज और पारस एक दूसरे से फलर्ट करते दिखाई दे रहे थे वहीं अब यहां लव ट्राइएंगल का मामले देखने को मिल रहा है. शो के फैंस को हम बता दें कि ये ट्राइएंगल है पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ डे और शहनाज का.
टास्क के बाद तीनों के बीच को बॉन्डिंग और बातें दिखाई दी उनसे हर कोई हैरान है. शहनाज ने सिद्धार्थ डे को कुछ ऐसा कह दिया कि जिसे जानने के लिए आपको बिग बॉस ही देखना होगा क्योंकि उसे यहां लिखा नहीं जा सकता है.
'हॉस्पिटल टास्क' के खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे शहनाज के साथ घर के गार्डन एरिया में बैठे थे और तीनों किस और रोमांस की बातें करते दिखाई दिए. इससे पहले हॉस्पिटल टास्क के दौरान भी घर के भीतर शाहनाज औक सिद्धार्थ डे किस करने की बाते कर रहे थे.
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा ने शेहनाज गिल से ली स्पेशल मसाज, अब गर्लफ्रेंड ने दिया ऐसा रिएक्शन
शहनाज का कहना था कि वो 'हॉस्पिटल टास्क' में सिद्धार्थ डे को क्लीन शेव कर देंगी जिससे की किस करते वक्त उनकी दाढ़ी मुंह में ना आए. इसके बाद सिद्धार्थ डे भी शहनाज को जबाव देते हुए कहा कि वो किस करके को देखे दाढ़ी अभी भी मुंह में नहीं आएगी.
Bigg Boss 13: पारस ने तोड़ा शेफाली का दिल, सिद्धार्थ शुक्ला और डे में हुई बेहिसाब लड़ाई
बात करें टास्क के बाद गार्ड की तो पारस ने शहनाज से माथे पर किस करने के लिए कहा. तो वही सिद्धार्थ डे ने भी शहनाज को उनके गाल पर किस करने के लिए कहा. हालांकि इस दौरान शहनाज सिद्धार्थ डे को तो गोल मोल बातें करके समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन पारस छाबड़ा के सामने शर्त रख देती हैं.
शहनाज ने कहा, "अगर तुम्हें माहिरा शर्मा ने किस कर दिया तो मैं भी तुम्हें किस करूंगी." इसके बाद पारस बात को आगे बढ़ाते हुए शहनाज को बताते हैं कि किस कहां करना है. जिसपर शहनाज कहती हैं "तुम उससे गाल पर किस करवा लो और मैं तुम्हारे दिल पर किस करूंगी."
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 13' में शहनाज सिद्धार्थ डे के साथ बेड साझा कर रही हैं. वहीं पारस छाबड़ा आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य के साथ.
क्या कर रही हैं बिग बॉस-12 में सुर्खियां बटोरने वाली अनूप जलोटा की ‘गर्लफ्रेंड’ जसलीन, जानिए
सास बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड