Sherdil Shergill Promo: डेली सोप हमेशा से दर्शकों को कनेक्ट कर पाने में सफल रहे हैं. घर-घर की कहानी हो, लव स्टोरी हो या फिर उनके फेवरेट स्टार्स की सुपरहिट जोड़ी हो, दर्शकों को डेली सोप खूब लुभाता है. जल्द ही टीवी पर एक और डेली सोप आने वाला है, जिसका आधार अन्य टीवी सीरियल्स से थोड़ा अलग और मजेदार होने वाला है. अक्सर आपने देखा होगा कि, मेल एक्टर्स ही हमेशा बॉसी लुक में दिखाई देते हैं, लेकिन इस बार बॉस लेडी होगी, जिसे एक झल्ले लड़के से प्यार हो जाएगा. हम बात कर रहे हैं ‘शेरदिल शेरगिल’ (Sherdil Shergill) की.


कलर्स टीवी पर जल्द ही सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) स्टारर शो ‘शेरदिल शेरगिल’ आने वाला है. दर्शक सुरभि और धीरज की जोड़ी को पहली बार छोटे पर्दे पर देखने वाले हैं. स्टार्स के फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उनकी नोकझोंक से प्यार तक की कहानी को जानने के लिए लोग इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.


शेरदिल शेरगिल का नया प्रोमो


इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार ‘शेरदिल शेरगिल’ के प्रोमो सामने आ रहे हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं. इस बीच इसका लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. प्रोमो को कैप्शन दिया गया है, “दो लोग जिनके जिंदगी को लेकर रवैया है बहुत अलग, बने है क्या वो एक-दूजे के लिए?” वीडियो में देखा जा सकता है कि, सुरभि रहीसजादे धीरज धूपर को लेक्चर देती है. जिस कंपनी में धीरज एक ट्रेनी के तौर पर जॉइन करते हैं, उसी कंपनी की सुरभि सीईओ होती हैं. वह धीरज को कहती हैं कि, वह बस करोड़पति बाप के बेटे हैं, उनमें कोई हुनर नहीं है और ना वह कुछ हासिल करना चाहते हैं. इसके बाद धीरज उन्हें टीज करते हुए कहते हैं कि, वह कितना बोलती हैं.






नोकझोंक से भरी कहानी


शो में जहां धीरज धूपर राज का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं सुरभि मनमीत बनी हैं. प्रोमो में दोनों की नोकझोंक देखने से लगता है कि, उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प होने वाली है. ये देखना भी दिलचस्प होगा कि, उनकी जिंदगी में आखिर कौन सा मोड़ आएगा, जब दो अलग-अलग मिजाज के लोग एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लेंगे.


यह भी पढ़ें


KBC 14: दो लाइफलाइन के बाद भी इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे सका कंटेस्टेंट, गलत जवाब देकर हारे 80 हजार


पहला चेक देख Parul Chauhan नहीं रोक पाई थीं अपने आंसू, कभी परिवार ने भी नहीं देखा था इतना पैसा