'फिल्म इंडस्ट्री में मर्डर को आत्महत्या बताने का ट्रेंड नया नहीं,' Tunisha Sharma केस पर बोलीं शर्लिन चोपड़ा
Sherlyn Chopra: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. वहीं शर्लिन चोपड़ा ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि पुलिस को तुनिषा केस में मर्डर एंगल से भी जांच करनी चाहिए.
Sherlyn Chopra On Tunisha Suicide: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई सेलेब्स की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया. कई ने इन सेलेब्स की मौतों को आत्महत्या नहीं मर्डर कहा है और न्याय की मांग भी की है. हाल ही में टीवी की यंग एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने भी हर किसी को हिला कर रख दिया है. वहीं तुनिषा आत्महत्या मामले के बाद सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला भी सुर्खियों में हैं. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी टीम के एक मेंबर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इन सबके बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने तुनिषा और सुशांत सिंह के मौत मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए हैं.
शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री पर खड़े किए सवाल
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडर पर तुनिषा और सुशांत सिंह मौत मामले को लेकर कई ट्वीट किए हैं. अपने एक ट्वीट में शर्लिन ने लिखा है, “ फ़िल्म इंडस्ट्री में मर्डर को आत्म-हत्या कहने का ट्रेंड नया नहीं है. हाल ही में सुशांत सिंह की ऑटोप्सी टीम के रूपकुमार शाह ने सुशांत की बॉडी पर पाये गए चोटों के निशानों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला ख़ुदकुशी का नहीं हो सकता है.” अपने एक और ट्वीट में शर्लिन ने लिखा है, “ तुनिषा शर्मा के घर वालों का कहना है कि तुनिषा जैसी ख़ुशमिज़ाज लड़की अपनी जान नहीं ले सकती है. ऐसे में पुलिस को मर्डर एंगल से भी तुनिषा केस की तहक़ीक़ात करनी चाहिए.”
फ़िल्म इंडस्ट्री में मर्डर को आत्म-हत्या कहने का ट्रेंड नया नहीं है।
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) December 28, 2022
हाल ही में सुशांत सिंह की ऑटोप्सी टीम के रूपकुमार शाह ने सुशांत की बॉडी पर पाये गए चोटों के निशानों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला ख़ुदकुशी का नहीं हो सकता है।
तुनिषा शर्मा के घर वालों का कहना है कि तुनिषा
जैसी ख़ुशमिज़ाज लड़की अपनी जान नहीं ले सकती है।
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) December 28, 2022
ऐसे में पुलिस को मर्डर एंगल से भी तुनिषा केस की तहक़ीक़ात करनी चाहिए।#JusticeForTunishaSharma @anjanaomkashyap @aditi_tyagi @pradip103 @shubhankrmishra @rrakesh_pandey @AmanChopra_
शर्लिन ने तुनिषा को लेकर ये भी किया था ट्वीट
इससे पहले भी शर्लिन ने तुनिषा आत्महत्या मामले को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “ काश तुनिषा शीज़ान ख़ान की असलियत से वाकिफ होती, तो बेचारी शीजान की मोहब्बत के झांसे में न फंसती और आज जिंदा होती!!! #जस्टिस फॉर तुनिषा शर्मा.”
तुनिषा ने अपने शो के सेट पर कर ली थी सुसाइड
बता दें कि 20 साल की तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर, शनिवार को अपने शो के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था फिलहाल शीजान पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है और कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Covid-19: चीन में दहशत फैला रहा कोरोना, कई सेलेब्स की हुई मौत, लिस्ट में Zhang Mu, रेन जून भी हैं शामिल