‘प्यार तूने क्या किया’ फेम एक्टर Gaurav Amlani 8 दिसंबर को कर रहे शादी, जानिए कौन हैं उनकी 'दुल्हनिया'
Gaurav Amlani Wedding: टीवी एक्टर गौरव अमलानी जल्द ही शादी करने वाले हैं. हाल ही में, एक्टर ने अपनी शादी के बारे में बात की है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
Gaurav Amlani On His Wedding: टीवी एक्टर गौरव अमलानी (Gaurav Amlani) जल्द ही दूल्हा बनने जा रहे हैं. ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे फेमस टीवी शोज में काम कर चुके गौरव ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, वह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने वाले हैं. हाल ही में, हिस्टॉरिकल टीवी सीरीज ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में अपने रोल के खत्म होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की.
गौरव अमलानी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, “यह बहुत अजीब है कि मेरे मौत के सीक्वेंस को शूट करने के 12 घंटे बाद मैं अपनी शादी की आखिरी मिनट की अरेंजमेंट्स को देखने के लिए दिल्ली जा रहा हूं. मुझे आखिरकार बड़े दिन की तैयारी के लिए समय मिल गया है. यह समुद्र के किनारे एक दिन की शादी है. मिल्लोनी और मैं हमेशा से ही रस्मों-रिवाजों से भरी एक साधारण शादी चाहते थे. रस्में मायने रखती हैं, शोर शराबे वाली नहीं चाहिए.” गौरव ने बताया कि, पहले दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे.
जानें कौन हैं गौरव अमलानी की ‘दुल्हनिया’
गौरव अमलानी जिससे शादी कर रहे हैं, वह टीवी एक्ट्रेस मिल्लोनी कपाड़िया हैं. मिल्लोनी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘आनंदीबा और एमली’, ‘आपकी नजरों ने समझा’ और ‘मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’ जैसे शोज में नजर आई हैं. वहीं, गौरव सीरियल्स के अलावा 'शिद्दत' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
गौरव और मिल्लोनी की लव स्टोरी
गौरव और मिल्लोनी पहली बार साल 2015 में मिले थे और शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. गौरव ने इंटरव्यू में कहा कि, मिल्लौनी बहुत असली हैं और इसी चीज से वह उनकी तरफ आकर्षित हो गए. फिलहाल, कपल 8 दिसंबर 2022 को मुंबई में शादी करेगा.
यह भी पढ़ें- Anupamaa TRP: टीआरपी के लिए ‘अनुपमा’ की टीम को झेलना पड़ता है बहुत सारा प्रेशर, ‘बा’ ने किया ये खुलासा