साल 1989 के बाद और 1990 की शुरुआत में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की के बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म 'शिकारा' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग शुक्रवार को रखी गई थी. निर्देशक ने अपनी फिल्म की प्राथमिक तौर पर समीक्षा के लिए स्क्रीनिंग का आयोजित किया था. इसी स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे माहौल अब खोड़ा खराब होता नजर आ रहा है.


इस स्पेशल स्क्रीनिंग का एक वीडियो फिलहाल काफी वायरल है, जिसमें एक महिला को घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे को 'व्यवसायीकरण' कर दिखाने के चलते निर्देशक के सामने चिल्लाते व विरोध करते देखा जा सकता है. महिला यह भी कहती हैं कि समुदाय ने उस वक्त जिस दर्द को झेला है, उसे सही तरीके से नहीं दिखाया गया है, उस वक्त इस्लाम कट्टपंथी समूहों द्वारा अंजाम दिए गए जन-संहार, सामूहिक दुष्कर्म और हत्याओं का वर्णन फिल्म में सही तरीके से नहीं है.


महिला कहती हैं, "ये आपका व्यवसायीकरण आपको मुबारक हो. एक कश्मीरी पंडित होने के नाते मैं आपके फिल्म को स्वीकार नहीं करती हूं."


चोपड़ा दर्शकों को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "हर सच्चाई के दो पहलू होते हैं."


वहीं इस फिल्म की सराहना करने वालों की भी कमी नहीं है, फिल्म देखने आए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की आखों से आंसू छलक आए थे, जिसे देखने के बाद फिल्म के निर्देशक उन्हें संभालने, उनके पास आए.


फिल्म में कश्मीरी पंडितों  का दर्द देख आडवाणी खुद को नहीं रोक पाए और उनके आंसू छलक गए.  वह अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रोक नहीं पाए. इसी दौरान फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें संभाला. वहीं इस सीन को कैमरे में रिकार्ड कर लिया गया.

डायरेक्टर विनोद चोपड़ा ने ये वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर भी शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा, ''शिकारा की स्पेशल स्क्रीनिंग में श्री एल के आडवाणी… हम आपके आशीर्वाद और तारीफ के लिए आभारी हैं.''


आलिया भट्ट संग फेरे लेंगे रणबीर कपूर, इसी साल कर सकते हैं शादी





फिल्म की कहानी में दिखाया गया है, कैसे कश्मीरी पंडितों को 1990 की शुरुआती में कश्मीर घाटी से भागने के लिए मजबूर किया गया था. वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म का जमकर विरोध भी किया और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की. साल 2007 के बार विधु विनोद चोपड़ा ने यह फिल्म बनाई है. यह फिल्म इनके बहुत करीब है. इस फिल्म में मेन रोल निभा रहे एक्टर और एक्ट्रेस भी नए हैं. बता दें एक्ट्रेस सादिया और एक्टर आदिल खान अहम भूमिका निभा रहे हैं.


 Malang box office collection Day 1: दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मलंग' ने पहले दिन की ₹6.71 करोड़ की कमाई


फिल्म की रिव्यू की बात करें तो फिल्म शानदार रही है. लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आडवाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो जमकर कमेंट के साथ-साथ शेयर भी कर रहे हैं.