नई दिल्ली: मशूहर टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह इन दिनों अपने पति के साथ केरल में छुट्टियां मना रही हैं. 30 अप्रैल को शिखा ने ब्वॉयफ्रेंड करण शाह से शादी की थी. दोनों पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. करण पेशे से पायलट हैं.


शिखा के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'न आना इस देश लाडो', 'ससुराल सिमर का', 'फुलवा', 'मेरी डोली तेरे अंगना' और 'महाभारत' जैसे सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा जी टीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में शिखा के 'आलिया मेहरा' का किरदार काफी मशहूर है.


पति के साथ इन दिनों मना रही छुट्टियों की तस्वीरों को शिखा ने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वैकेशन के दौरान शिखा हॉट बिकनी अवतार में भी नजर आईं थी.


देखें शिखा की हॉट तस्वीरें